अचानक सड़क पर चलती गाड़ियों पर गिरा प्लेन, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. International

अचानक सड़क पर चलती गाड़ियों पर गिरा प्लेन, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

vvvvvvvvvvvv


 

मलेशिया (उत्तराखंड पोस्ट) मलेशिया से एक दर्दनाक हादसे की जानकारी मिल रही है। यहां पर एक चार्टेड प्लेन चार लेन वाली सड़क पर क्रैश हो गया। यह प्लेन सड़क पर चल रही एक कार और एक मोटरसाइकिल पर आ गिरा।

हादसे में विमान में सवार आठ लोग और कार तथा मोटरसाइकल के ड्राइवर की मौत हो गई। यह दिल दिहला देने वाला हादसा हाइवे से गुजरने वाली एक कार के डैशकैम में कैद हो गई। दिल दहला देने वाली क्लिप में देखा जा सकता है कि प्लेन के जमीन पर गिरते ही बड़ा विस्फोट होता है और दुर्घटनास्थल से काला धुआं निकलता नजर आता है और बैकग्राउंड में घरों को देखा जा सकता है।

पुलिस ने एएफपी को बताया- फिलहाल, मैं कह सकता हूं कि प्लेन क्रैश में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। सड़क गुजर रहे दो वाहन चालक एक कार में और एक मोटरसाइकिल पर] भी विमान में सवार आठ लोगों के साथ मारे गए।

पुलिस ने कहा कि मारे गए विमान यात्रियों में मध्य पहांग राज्य के आवास और पर्यावरण प्रभारी जौहरी हारुन भी शामिल थे। विमान ने लैंगकावी के उत्तरी रिसॉर्ट द्वीप से उड़ान भरी थी और राजधानी क्वालालंपुर के पश्चिम में सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे की ओर जा रहा था।

मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो उसमें छह यात्री और दो फ्लाइट क्रू सवार थे। मलेशियाई वायु सेना के पूर्व सदस्य मोहम्मद सयामी मोहम्मद हाशिम ने कहा कि उन्होंने विमान को गलत तरीके से उड़ते हुए देखा समाचार एजेंसी एएफपी ने उनके हवाले से कहा- इसके कुछ देर बाद ही मैंने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे