खेल जगत से दुखद खबर- मैच के दौरान खिलाड़ी पर गिरी बिजली...मौत
इंडोनेशिया (उत्तराखंड पोस्ट) खेल जगत के लिए दुखद खबर सामने आ रही है। एक फुटबॉल मैच के दौरान, खेलते समय खिलाड़ी के ऊपर आसमानी बिजली गिर गई बिजली गिर गई और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
बता दें कि इंडोनेशिया के वेस्ट जावा के सिलिवांगी स्टेडियम में बीते शनिवार को खराब मौसम के बीच एफसी बैनडुंग और एफबीआई शुबैंग के बीच फ्रेंडली मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान मैदान के एक हिस्से में खड़े एक खिलाड़ी पर अचानक तेज रोशनी के साथ आसमानी बिजली गिर गई।
जिसके बाद खिलाड़ी तुरंत ही मैदान पर गिर गया। बिजली गिरने का धमाका इतना तेज था कि पास में खड़ा दूसरा खिलाड़ी भी जमीन पर गिर जाता है हालांकि वो थोड़ी ही देर में उठ भी जाता है।
बाकी खिलाड़ी खुद को बचाने के लिए जमीन पर लेट गए, जबकि कुछ बाहर की तरफ भागने लगे इसके बाद तुरंत ही स्ट्रेचर पर उस प्लेयर को अस्पताल ले जाते हैं मगर वो रास्ते में ही दम तोड़ देता है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे