सगे भाई के 5वें बच्चे को बहन ने दिया जन्म, भाभी की खुशी का ठिकाना नहीं

  1. Home
  2. International

सगे भाई के 5वें बच्चे को बहन ने दिया जन्म, भाभी की खुशी का ठिकाना नहीं

सगे भाई के 5वें बच्चे को बहन ने दिया जन्म, भाभी की खुशी का ठिकाना नहीं

अपने सगे भाई की इच्छा को पूरा करने के लिए 27 साल की बहन हिल्दे पेरिंगरे ने बड़ा फैसला लिया और उसके लिए सरोगेसी प्रेगनेंट हुई और अपने सगे भाई के बच्चे को जन्म दिया और डिलीवरी के बाद महिला ने अपने भाई और भाभी को पांचवां बच्चा सौंप दिया।


 वॉशिंग्टन (उत्तराखंड पोस्ट) जब यह सुनने में आए कि सगी बहन ने ही अपने बड़े भाई के बच्चे को जन्म दिया तो जाहिर है कोई भी चौंक जाएगा। यह सुनने में हर किसी को बहुत अलग लगे पर वॉशिंगटन में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक बहन ने भाई के पांचवें बच्चे को जन्म दिया है।

डेली मेल की खबर के मुताबिक एक शख्स के पहले से ही चार बच्चे थे पर उसे पांचवें बच्चे की चाहत थी क्योंकि उसे लगता था कि पांचवें बच्चे के आने से उसका परिवार पूरा होगा लेकिन मेडिकल प्रॉब्लम के चलते उसकी पत्नी पांचवे बच्चे को जन्म नहीं दे सकती थी।

अपने सगे भाई की इच्छा को पूरा करने के लिए 27 साल की बहन हिल्दे पेरिंगरे ने बड़ा फैसला लिया और उसके लिए सरोगेसी प्रेगनेंट हुई और अपने सगे भाई के बच्चे को जन्म दिया और डिलीवरी के बाद महिला ने अपने भाई और भाभी को पांचवां बच्चा सौंप दिया।

बता दें, हिल्डे पेरिंगेर ने जनवरी 2021 को अपने भाई 35 साल के इवान शेली और उसकी पत्नी 33 साल की पत्नी केल्सेय के पांचवे बच्चे को जन्म दिया था। बड़े ही अनोखे तरीके से दुनिया में आने वाले इस बच्चे से पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है। बहन हिल्दे की प्रेंगनेंसी का पूरा खर्चा भाई ने ही उठाया।

इस कहानी में एक दिलचस्प बात यह रही कि हिल्दे पेरिंगरे पहले से ही शादीशुदा थीं और उनके भी तीन बच्चे थे। बावजूद इसके उन्होंने सरोगेसी के जरिए प्रेग्रेंट होने का फैसला लिया और इस तकनीक के जरिए वो अपने भाई और भाई को उनका पांचवां बच्चा देने में सफल रहीं। इस घटना की हर तरफ चर्चा हो रही है. बच्चा पूरी तरह से स्‍वस्‍थ है और अपने माता-पिता के साथ रह रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे