पीजीटी, टीजीटी के 9389 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 95 हजार से ज्यादा, AGE LIMIT- 40 वर्ष

  1. Home
  2. Jobs

पीजीटी, टीजीटी के 9389 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 95 हजार से ज्यादा, AGE LIMIT- 40 वर्ष

teacher

असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टीजीटी और पीजीटी के नौ हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइलन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाकर करना है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टीजीटी और पीजीटी के नौ हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइलन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाकर करना है।

नीचे जानिए वैकेंसी डिटेल्स-

टीजीटी: 8004 पद

पीजीटी: 1385 पद

फीस-

अनारक्षित: 500 रुपए

एससी/एसटी/दिव्यांग: 350 रुपए

आयु सीमा-

न्यूनतम  18 वर्ष

अधिकतम: 40 वर्ष

एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की और पीडब्ल्यूडी को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन-

टीजीटी: 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड।

पीजीटी: संबंधित विषय में पीजी के साथ बीएड किया हो।

सैलरी-

टीजीटी: 14,000 - से 70,000 रुपए और ग्रेड पे 8700 रुपए प्रति माह प्रतिमाह। साथ में अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

पीजीटी: 22,000 - 97000 और ग्रेड पे 11,800 रुपए प्रति माह

सिलेक्शन प्रोसेस-

रिटन एग्जाम के बेसिस पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगीा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

ऐसे करें आवेदन- माध्यमिक शिक्षा निदेशालय असम की ऑफिशियल वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाएं। होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एक नए पेज पर आवेदन फार्म खुलेगा, इस पर क्लिक करें। एप्लीकेशन फीस का भुगतान करके फॉर्म भरें। फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे