NCERT में नौकरी का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, 80 हजार तक मिलेगी सैलरी

  1. Home
  2. Jobs

NCERT में नौकरी का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, 80 हजार तक मिलेगी सैलरी

Job

असिस्टेंट एडिटर के 60 पद, प्रूफ रीडर के 60 पद और डीटीपी ऑपरेटर के 50 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी, ये पद कॉन्ट्रैक्ट पर हैं और 4 महीने के समय के लिए हैं।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने डीटीपी ऑपरटेर, प्रूफ रीडर समेत कई पद पर भर्ती निकाली हैं। ये नौकरियां एनसीईआरटी की पब्लिकेशन डिवीजन ने निकाली हैं, इसके तहत कुल 170 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी। ये पद डीटीपी ऑपरटेर, प्रूफ रीडर और असिस्टेंट एडिटर के हैं।

जानकारी के अनुसार असिस्टेंट एडिटर के 60 पद, प्रूफ रीडर के 60 पद और डीटीपी ऑपरेटर के 50 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी, ये पद कॉन्ट्रैक्ट पर हैं और 4 महीने के समय के लिए हैं।

आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है। संबंधित फील्ड में बैचलर्स की डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। एज लिमिट एडिटर पद के लिए 50 साल, प्रूफ रीडर पद के लिए 42 साल और डीटीपी ऑपरेटर पद के लिए 45 साल है।

कैंडिडेट्स को पहले स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन के लिए एनसीईआरटी के नई दिल्ली ऑफिस जाना होगा, ये काम 1 फरवरी 2024 के दिन सुबह दस से तीन के बीच होगा। इसके अगले दो दिन सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स का इंटरव्यू/स्किल टेस्ट आयोजित होगा। ये आयोजन 2 और 3 फरवरी 2024 के दिन किया जाएगा।

सेलेक्ट होने पर असिस्टेंट एडिटर की सैलरी 80 हजार रुपये महीना, प्रूफ रीडर की सैलरी 37 हजार रुपये महीना और डीटीपी ऑपरेटर की सैलरी 50 हजार रुपये महीना है। तीनों ही पदों के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराने और स्किल टेस्ट के लिए इस पते पर पहुंचना होगा – पब्लिकेशन डिवीजन, एनसीईआरटी, श्री ऑरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली – 110016.

पूरी डिटेल जानने और नोटिस देखने के लिए ncert.nic.in पर जाएं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे