सरकारी नौकरी | उत्तराखंड में शिक्षकों की बंपर भर्ती, आपने आवेदन किया ?

  1. Home
  2. Jobs

सरकारी नौकरी | उत्तराखंड में शिक्षकों की बंपर भर्ती, आपने आवेदन किया ?

Teacher

हालांकि शिक्षा विभाग में 3000 से ज्यादा बेसिक शिक्षक के पद खाली है, लेकिन अभी 2906 पदों पर ही प्रथम चरण में भर्ती की जा रही है, उधर दूसरे चरण में अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के अंतर्गत बेसिक शिक्षक के कुल 2906 पदों पर शिक्षा विभाग में भर्ती की जानी है, जिसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं।

हाल ही में इसके लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसके बाद जिला स्तर पर उम्मीद से काफी ज्यादा आवेदन मिल रहे हैं। दरअसल, बेसिक शिक्षकों का पद जिला कैडर का होता है और शिक्षा विभाग खुद ही इस भर्ती को पूर्ण करवाता है। उधर दूसरी तरफ इस भर्ती में मेरिट के आधार पर युवाओं का सिलेक्शन कर उन्हें बेसिक शिक्षक के तौर पर चयनित किया जाता है।

हालांकि शिक्षा विभाग में 3000 से ज्यादा बेसिक शिक्षक के पद खाली है, लेकिन अभी 2906 पदों पर ही प्रथम चरण में भर्ती की जा रही है, उधर दूसरे चरण में अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

2906 खाली पदों के लिए 24225 आवेदन दाखिल हुए है। उधम सिंह नगर जिले में सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। यहां 309 पदों के लिए 2451 आवेदन आए हैं। पिथौरागढ़ जनपद में 326 पदों के लिए 1885 आवेदन तो अल्मोड़ा में 142 के लिए 1879, बागेश्वर में 190 पदों के लिए 1752 आवेदन तो चंपावत में 75 पदों के लिए 960 आवेदन और नैनीताल में 190 पदों के लिए 2310 आवेदन आए हैं।

गढ़वाल में देहरादून में 41 पदों के लिए 818 आवेदन, हरिद्वार में 184 पदों के लिए 2312 आवेदन, पौड़ी में 304 पदों के लिए 2150 आवेदन तो रुद्रप्रयाग में 182 पदों के लिए 1736 आवेदन आए हैं। उत्तरकाशी में 226 पदों के लिए 1701 आवेदन, चमोली में 446 पदों के लिए 2198 आवेदन और टिहरी में 315 पदों के लिए 2073 आवेदन आ चुके हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे