आया सरकारी नौकरी का मौका, निकली बंपर भर्ती, 88 हजार मिलेगी सैलरी
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 88,000/- रुपये प्रति माह का शानदार वेतन मिलेगा।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत सरकार की कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस (NAICL) ने ऑफिसर लेवल की 170 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो उम्मीदवार सरकारी इंश्योरेंस कंपनी में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2024 से शुरू हो रही है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार NAICL की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
NAICL की तरफ से जारी इस भर्ती के तहत स्केल I ऑफिसर जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट कैटेगरी में नियुक्तियां की जाएंगी। अभियान के जरिए अकाउंट के 50 पद, जनरलिस्ट के 120 पद भरे जाएंगे।
जनरलिस्ट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए यह न्यूनतम अंक 55% निर्धारित किए गए हैं. अकाउंट्स पद के लिए अभ्यर्थियों के पास CA/ICWAI या 60% अंकों के साथ MBA/PGDM (फाइनेंस) या MCom की डिग्री होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 88,000/- रुपये प्रति माह का शानदार वेतन मिलेगा।
फेज I (प्रीलिम्स) परीक्षा 13 अक्टूबर 2024 को संभावित रूप से आयोजित की जाएगी, जबकि फेज II (मेन परीक्षा) 17 नवंबर 2024 को होनी है। प्रीलिम्स परीक्षा में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें इंग्लिश, रीजनिंग, क्वालिटेटिव एप्टिट्यूड और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल शामिल होंगे। मेन परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी, जिसमें उम्मीदवारों के व्यावसायिक ज्ञान का मूल्यांकन किया जाएगा। अधिक डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे