सेना, वायुसेना, नौसेना में अफसर बनने का मौका, यहां करे आवेदन, जानिए पूरी डीटेल

  1. Home
  2. Jobs

सेना, वायुसेना, नौसेना में अफसर बनने का मौका, यहां करे आवेदन, जानिए पूरी डीटेल

ARMY

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे यूपी एससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार 10 से 16 जनवरी तक फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीडीएस I 2024 के तहत ऑफिसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार 10 से 16 जनवरी तक फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार यूपीएससी सीडीएस भर्ती अभियान के जरिए कुल 457 रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी, इसके लिए परीक्षा 21 अप्रैल, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है। पिछले रुझानों के अनुसार सीडीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन सप्ताह पहले जारी किए जाने की संभावना है।

यूपीएससी सीडीएस के तहत भरे जाने वाले पद

भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून- 100 पद

भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला- 32 पद

वायु सेना अकादमी, हैदराबाद- 32 पद

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (पुरुष)- 275 पद

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (महिला)- 18 पद

उम्मीदवार जो यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। वहीं जो लोग नौसेना में जाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करनी चाहिए।

दूसरी ओर जो उम्मीदवार वायु सेना अकादमी में शामिल होना चाहते हैं, उनके पास ग्रेजुएट की डिग्री के अलावा कक्षा 12वीं फिजिक्स और केमेस्ट्री विषय के साथ पास होना चाहिए।

जो भी उम्मीदवार सीडीएस परीक्षा के तहत वायु सेना और नौसेना के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उन उम्मीदवारों की आयु 19 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 19 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे