कॉन्स्टेबल के 5600 पदों पर भर्ती, 12वीं पास को मौका, 69 हजार से ज्यादा सैलरी

  1. Home
  2. Jobs

कॉन्स्टेबल के 5600 पदों पर भर्ती, 12वीं पास को मौका, 69 हजार से ज्यादा सैलरी

police

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के 5600 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के 5600 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कैटेगरी वन के तहत मेल कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के 4000 पद भरे जाएंगे। कैटेगरी 2 के तहत फीमेल कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के 600 पदों पर भर्ती होगी। तीसरी कैटेगरी में मेल कॉन्स्टेबल, इंडिया रिजर्व बटालियन के 1000 पदों पर भर्ती की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीईटी (CET) पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

10वीं में हिंदी या संस्कृत एक अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए।

शारीरिक योग्यता: पुरुषों को 12 मिनट में 2.5 किमी और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़ तय करनी होगी।

आयु सीमा: 18 - 25 साल

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस: सीईटी पास करने वाले कैंडिडेट्स को उनकी मेरिट के आधार पर पीईटी और पीएसटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद कैंडिडेट्स नॉलेज टेस्ट के लिए बुलाए जाएंगे।

सैलरी: 21,900 - 69,100 रुपए प्रतिमाह।

ऐसे करें आवेदन:

ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाएं।

एचपीएससी प्राइमरी टीचर भर्ती फॉर्म 2024 भरें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे