टेरिटोरियल आर्मी में निकली भर्ती, सैलरी 63 हजार से ज्यादा, AGE LIMIT- 55 वर्ष
टेरिटोरियल आर्मी ने 60 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) टेरिटोरियल आर्मी ने 60 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
नीचे जानिए वैकेंसी डिटेल्स-
जूनियर कमीशन अधिकारी: 1 पद
जनरल ड्यूटी सैनिक: 37 पद
शेफ कम्युनिटी सैनिक: 4 पद
कारीगर (लकड़ी का काम) सैनिक: 4 पद
वॉशरमैन सैनिक: 3 पद
ड्रेसर/सैनिक: 2 पद
हाउस कीपर सैनिक: 2 पद
क्लर्क/सैनिक: 2 पद
कारीगर (धातुकर्म) सैनिक: 2 पद
दर्जी/सैनिक: 2 पद
उपकरण मरम्मतकर्ता सैनिक: 3 पद
सैलरी-
एलडीसी: 19900-63200 रुपए प्रतिमाह। इसके अलावा अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
एमटीएस: 18000-56900 । इसके अलावा अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- 12वीं पास
इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 WPM और हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 WPM होना चाहिए
आयु सीमा-
जेसीओ रैंक: अधिकतम 55 वर्ष
अन्य रैंक: अधिकतम 50 वर्ष
सिलेक्शन प्रोसेस-
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
फिजिकल फिटनेस टेस्ट
एफिशिएंसी टेस्ट
इंटरव्यू
मेडिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का पता- उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फिजिकल फिटनेस के लिए 18 से 19 नवंबर 2024 तक जसवंत सिंह ग्राउंड, गढ़ी कैंट, देहरादून में रिपोर्ट करना होग। फिजिकल फिटनेस और इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट 20 से 23 नवंबर 2024 के बीच होगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे