उत्तराखंड- समूह-ग के 257 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, पूरी जानकारी यहां
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग के 257 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है।
जिसमें कई विभागों में अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक और आशुलिपिक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए यह भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अपर निजी सचिव के 3, आशुलिपिक के 18 और वैयक्तिक सहायक के 216 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्तूबर तक चलेगी। आवेदनों में संशोधन के लिए 18 से 21 अक्तूबर का समय दिया जाएगा जबकि परीक्षा की संभावित तिथि आठ दिसंबर है। इस भर्ती की लिखित परीक्षा 8 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।
अपर निजी सचिव और आशुलिपिक पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए और शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन आवश्यक है। वैयक्तिक सहायक पद के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है और इसके लिए इंटरमीडिएट पास होना आवश्यक है। इन पदों के लिए टाइपिंग भी जरूरी है।
परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये, जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये शुल्क देना होगा
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे