उत्तराखंड में निकली पुलिस सब इंस्पेक्टर के बंपर पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

  1. Home
  2. Jobs

उत्तराखंड में निकली पुलिस सब इंस्पेक्टर के बंपर पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

police


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में पुलिस भर्ती की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के 222 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 31 जनवरी से शुरू होने जा रहे हैं। और इनकी लास्ट डेट 20 फरवरी 2024 तक ही हैं।

 

आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर पुलिस के 65 पद, सब इंस्पेक्टर इंटेलीजेंस के 43 पद, पीएसी, आईआरबी में गुल्मनायक पुरुष के 89 पदों पर ये भर्ती की जाएगी। इसके लिए 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सब इंस्पेक्टर व गुल्मनायक के लिए आवेदक की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। ब्यूरो शारीरिक मानक अलग से दिए गए हैं। आयु की गणना एक जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।

 

इस भर्ती में आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। भर्ती के लिए हल्द्वानी, हरिद्वार, देहरादून, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन में आने वाली किसी भी समस्या के लिए अभ्यर्थी ukp- schelpline@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे