उत्तराखंड में नौकरी की राह देख रहे युवा हो जाएं तैयार, प्रदेश में जल्द होगी 2000 पुलिस कर्मियों की भर्ती

  1. Home
  2. Jobs

उत्तराखंड में नौकरी की राह देख रहे युवा हो जाएं तैयार, प्रदेश में जल्द होगी 2000 पुलिस कर्मियों की भर्ती

police

उत्तराखंड में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है।, प्रदेश में जल्द 2000 पुलिस कर्मियों की भर्ती  होने जा रही है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड मेंनौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है।, प्रदेश में जल्द 2000 पुलिस कर्मियों की भर्ती  होने जा रही है।

 

डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में पुलिस बल कम है। 28000 पुलिस कर्मियों के पद स्वीकृत हैं। इनमें से वर्तमान में केवल 24000 पुलिसकर्मी ही तैनात हैं।4000 पद अभी खाली चल रहे हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि बहुत जल्द प्रदेश को दो हजार नए पुलिसकर्मी मिल जाएंगे। उन्होंने  कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जल्द देहरादून की तर्ज पर हल्द्वानी में भी ई-चालान प्रक्रिया शुरू होगी।

 

शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे डीजीपी से बातचीत के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में ज्यादा और तराई के इलाकों में कम पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस बल कम है। कहा कि प्रदेश में 28000 पुलिस कर्मियों के पद स्वीकृत हैं।इनमें से वर्तमान में केवल 24000 पुलिसकर्मी ही तैनात हैं। 4000 पद अभी खाली चल रहे हैं। बहुत जल्द 2000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। इनमें अफसरों से लेकर सिपाहियों तक के पद भरे जाएंगे।

वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को कम पुलिस बल के साथ सुचारू रखने के लिए बहुत जल्द ई-चालान की व्यवस्था हल्द्वानी में शुरू की जाएगी। इससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक तो मिलेगा ही साथ ही नियम तोड़ने पर जब लोगों के पास ऑनलाइन चालान पहुंचेगा तो वे अगली बार से नियमों का पालन जरूर करेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे