एक जुलाई से SBI ने बंद कर दिए हैं कई बैंक अकाउंट, इस वजह से कहीं आपका खाता तो नहीं हुआ फ्रीज ?

  1. Home
  2. Kaam ki Baat

एक जुलाई से SBI ने बंद कर दिए हैं कई बैंक अकाउंट, इस वजह से कहीं आपका खाता तो नहीं हुआ फ्रीज ?

SBI

बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने केवाईसी अपडेट (KYC Update) नहीं होने के चलते ग्राहकों के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए थे। स्टेट बैंक ने साफ कर दिया है कि KYC अपडेट करना जरूरी है, वरना अकाउंट फ्रीज कर दिए जाएंगे। हालांकि, ग्राहक अपने फ्रीज अकाउंट को फिर से चालू करवा सकते हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने केवाईसी अपडेट (KYC Update) नहीं होने के चलते ग्राहकों के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए थे। स्टेट बैंक ने साफ कर दिया है कि KYC अपडेट करना जरूरी है, वरना अकाउंट फ्रीज कर दिए जाएंगे। हालांकि, ग्राहक अपने फ्रीज अकाउंट को फिर से चालू करवा सकते हैं।

अगर आपका SBI का अकाउंट फ्रीज हो चुका है, तो आप केवाईसी अपडेट कराकर इसे फिर से ऑपरेशनल कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी होनी चाहिए। इन डॉक्यूमेंट्स के साथ आपको बैंक जाना होगा और वहां केवाईसी अपडेट फॉर्म को भरना होगा। फॉर्म के साथ ही आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो भी देनी होगी, इसके बाद आपकी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका बैंक अकाउंट चालू हो जाएगा।

आपको बता दें कि एक जुलाई के आसपास एसबीआई ने कई ग्राहकों के अकाउंट को फ्रीज कर दिया था। ये वो समय था, जब नौकरीपेश लोगों की सैलरी आती है। ऐसे में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। बैंक के एक अधिकारी ने कहा था कि ग्राहकों को पहले ही केवाईसी अपडेट कराने के बारे में सूचित किया जा चुका था, जिनका केवाईसी अपडेट नहीं हुआ था, उन्हीं के खाते फ्रीज किए गए।

अगर आपने अभी तक केवाईसी नहीं करवाई है तो आप ये काम घर बैठे कर सकते हैं।

  • ग्राहकों को अपने ऑफिशियल ईमेल या डाक के माध्यम से अपने संबंधित बैंक ब्रांच में एड्रेस प्रूफ और पहचान पत्र स्कैन करके भेजना होगा।
  • इस बात का खास ध्यान रखें कि डॉक्यूमेंट रजिस्टर्ड मेल आईडी से ही भेजें। अगर आपका केवाईसी डॉक्यूमेंट पूरा नहीं हुआ है तो आप इसे ऑनलाइन भेज दें।
  • केवाईसी के लिए ग्राहकों को ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, नरेगा कार्ड, पैन कार्ड के साथ अपना एड्रेस प्रूफ भी स्कैन करके भेजना होगा।
  • यदि किसी नाबालिग का अकाउंट है और उसकी आयु 10 वर्ष से कम है, तो जो व्यक्ति उस खाते को ऑपरेट कर रहा है, उसे अपना पहचान पत्र देना होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे