आधार कार्ड फ्रॉड से रहें सावधान! तुरंत कर लें ये काम, नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट!
लॉक करें आधार बायोमैट्रिक- आधार बेस्ड फर्जी ट्रांजैक्शन को रोकने के लिए जरूरी है कि अपने बायोमैट्रिक को लॉक कर दें। ये आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं। लॉगइन के लिए आपको अपने नंबर से ओटीपी को एंटर करना होगा, उसके बाद डैशबोर्ड पर बायोमैट्रिक लॉक करने का ऑप्शन मिल जाएगा
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AePS) एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, सरकार ने मंगलवार को 70 लाख मोबाइल नंबर को बंद करने की जानकारी दी। इन नंबर पर एक्शन उनके संदिग्ध अकाउंट ट्रांजैक्शन को लेकर किया गया है।
मंगलवार को एक मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें अलग-अलग विभाग और मंत्रालय के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग का मकसद बढ़ते डिजिटल फ्रॉड या कहें कि साइबर फ्रॉड को रोकना है। इस मीटिंग में वित्त मंत्रालय के ऑफिसर, NPCI, RBI और कई लोग शामिल रहे।
मीटिंग के दौरान वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने बैंक से कहा कि उन्हें एक मजबूत सिस्टम तैयार करना होगा, ताकि लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाया जा सके। इस मीटिंग के दौरान आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AePS) को लेकर भी जिक्र किया गया, इसको लेकर उन्होंने कहा कि राज्य इस मामले को देखें और डेटा प्रोटेक्शन को सुनिश्चित करें।
हाल ही में कई राज्य के पुलिस ऑफिसर द्वारा Aadhaar Enabled Payment System (AePS) को लेकर चेतावनी दी जा चुकी है। AePS इनेबल कस्टमर अपने आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट से फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, इसके लिए उसे आधार नंबर और बायोमैट्रिक का यूज़ करना होगा। इसका फायदा कई स्कैमर्स उठाते हैं और भोले-भाले लोगों को ठगते हैं।
आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम फ्रॉड से कैसे बचें?
लॉक करें आधार बायोमैट्रिक- आधार बेस्ड फर्जी ट्रांजैक्शन को रोकने के लिए जरूरी है कि अपने बायोमैट्रिक को लॉक कर दें। ये आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं। लॉगइन के लिए आपको अपने नंबर से ओटीपी को एंटर करना होगा, उसके बाद डैशबोर्ड पर बायोमैट्रिक लॉक करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
आधार पर अप-टू-डेट रखें मोबाइल नंबर- आधार बेस्ड साइबर फ्रॉड से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को हमेशा अप टू डेट रखें। अगर नंबर बदल लिया है, तो नए नंबर को आधार के साथ लिंक कराएं।
आधार कार्ड के यूसेज की हिस्ट्री करें चेक- आधार संबंधित साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जरूरी है कि यूजर्स हमेशा आधार कार्ड के यूसेज की हिस्ट्री को चेक करें, इसके लिए आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स का सहारा लें।
UIDAI रजिस्टर्ड एजेंसी के पास ही जाएं- आधार कार्ड पर डिटेल्स अपडेट करने के लिए जरूरी है कि आप UIDAI के साथ रजिस्टर्ड एजेंसी के पास ही जाए। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपना आधार कार्ड और बायोमैट्रिक शेयर ना करें।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे