2022 में दो टर्म में होगी CBSE की बोर्ड परीक्षा, पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव

कोरोना के चलते इस साल CBSE की बोर्ड परीक्षाएं रद्द हो गयी। इससे सबक लेते हुए बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने तय किया है कि नए सत्र में परीक्षाएं दो टर्म में होंगी। कोर्स का सिलेबस दोनों के बीच 50-50 फीसदी के अनुपात में विभाजित होगा।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना के चलते इस साल CBSE की बोर्ड परीक्षाएं रद्द हो गयी। इससे सबक लेते हुए बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने तय किया है कि नए सत्र में परीक्षाएं दो टर्म में होंगी। कोर्स का सिलेबस दोनों के बीच 50-50 फीसदी के अनुपात में विभाजित होगा।
जानकारी के अनुसार, सीबीएसई पहले टर्म की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में आयोजित करेगा। जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी। बोर्ड ने यह भी कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम को विषय विशेषज्ञों द्वारा अवधारणाओं और विषयों के परस्पर संबंध को देखते हुए एक व्यवस्थित दृष्टिकोण का पालन करते हुए दो अवधि में विभाजित किया जाएगा।
सीबीएसई ने अपने सर्कुलर में कहा है कि पहले टर्म की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। यह परीक्षा 90 मिनट की ही होगी। जबकि दूसरे टर्म में परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें सभी तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड ने यह भी कहा है कि यदि महामारी की स्थिति खत्म नहीं होती है तो दूसरे टर्म की परीक्षा भी 90 मिनट की हो सकती है। इसमें भी बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
सीबीएसई ने यह भी कहा है कि 9वीं और 10वीं के लिए इंटर्नल असेसमेंट में तीन पिरियोडिक टेक्स्ट्स, पोर्टफोलियो और प्रैक्टिकल वर्क शामिल किए जाएंगे। जबकि 11वीं और 12वीं के इंटर्नल असेमेंट में यूनिट टेस्ट/प्रैक्टकल टेस्ट/प्रोजेक्ट्स भी शामिल किया जाना तय है। बोर्ड ने स्कूलों से छात्रों की प्रोफाइल तैयार करने को कहा है। सर्कुलर के अनुसार, स्कूल साल भर किए गए सभी असेमेंट के लिए छात्रों की प्रोफाइल तैयार करेंगे और इसका डिजिटल फॉर्मेट बनाएंगे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे