बस 6 दिन बाकी, खत्म हो रही डेडलाइन! जल्दी से निपटा लें ये जरुरी काम

  1. Home
  2. Kaam ki Baat

बस 6 दिन बाकी, खत्म हो रही डेडलाइन! जल्दी से निपटा लें ये जरुरी काम

Aadhar Card

आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की इस तय डेडलाइन (Aadhaar Update Deadline) के बाद आपको ये जरूरी काम करने के लिए पैसे देने होंगे, इसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना होता है। खास बात ये है कि यूआईडीएआई द्वारा दी जा रही आधार कार्ड अपडेट करने की यह मुफ्त सर्विस केवल myAadhaar Portal पर उपलब्ध है। ऑफलाइन अपडेट पर शुल्क अभी भी लागू है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आपकी पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुके आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़ा हुआ एक काम जल्दी पूरा कर लें। UIDAI अभी 10 साल पुराने आधार को अपडेट कराने की सुविधा बिल्कुल फ्री दे रही है और ये काम बिना पैसे के निपटाने की डेडलाइन सितंबर 2024 में ही खत्म (Free Aadhaar Update Deadline) हो रही है।

ऐसे में इसे करने के लिए आपके पास महज 6 दिन का समय बाकी है, चूकने पर आपको इस काम के लिए पैसे देने होंगे। 14 सितंबर तक फ्री आधार अपडेट सुविधा आपकी नागरिकता का प्रमाण होने के साथ ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर जमीन-मकान खरीदने तक के लिए जरूरी है।

इस बीच, जरूरी है कि आपके आधार कार्ड में दर्ज डिटेल अपडेट हो, ये काम अभी भी आप फ्री में कर सकते हैं, क्योंकि 14 सितंबर तक UIDAI ऑनलाइन डॉक्युमेंट्स अपडेट करने की सुविधा फ्री में दे रहा है। इसकी डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है और ऐसे में अब ये फ्री सर्विस और आगे बढ़ाई जाने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। ऐसे में अगर आने आधार अपडेट नहीं किया है, तो जल्द से जल्द कर लें।

आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की इस तय डेडलाइन (Aadhaar Update Deadline) के बाद आपको ये जरूरी काम करने के लिए पैसे देने होंगे, इसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना होता है।

खास बात ये है कि यूआईडीएआई द्वारा दी जा रही आधार कार्ड अपडेट करने की यह मुफ्त सर्विस केवल myAadhaar Portal पर उपलब्ध है। ऑफलाइन अपडेट पर शुल्क अभी भी लागू है।

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं. होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाएं और आधार नंबर-रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी से लॉग इन करे,. इसके बाद अपनी डिटेल की जांच करें और अगर डिटेल सहीं हैं तो सही वाले बॉक्‍स पर टिक करे। डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्‍तावेज सेलेक्‍ट करें और डॉक्‍यूमेंट अपलोड कर दे। ध्यान रहे कि यह दस्‍तावेज जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ के रूप में अपलोड किया जा सकता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे