काम की बात | कितनी देर चलाने के बाद बंद करना चाहिए AC, बार-बार ON,OFF करने से हो जाएगा खराब?

  1. Home
  2. Kaam ki Baat

काम की बात | कितनी देर चलाने के बाद बंद करना चाहिए AC, बार-बार ON,OFF करने से हो जाएगा खराब?

अब EMI पर ये खास AC भी बेचेगी सरकार, बिजली की होगी बचत

गर्मी से बचने के लिए कई लोग ऐसे हैं जो दिनभर एसी के सामने बैठना चाहते हैं, इसी वजह से वह एयर कंडिशनर को पूरा दिन चला कर रखते हैं लेकिन ये आपके लिए और एसी दोनों के लिए खतरा पैदा कर सकता है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भीषण गर्मी में हर किसी की चाहत एसी की ठंडक ही होती है लेकिन इस साल गर्मी ने जो रिकॉर्ड तोड़े हैं उसने एसी को भी हांफने पर मजबूर कर दिया है।

भीषण गर्मी के कारण एसी के कंप्रेसर पर बहुत असर पड़ रहा है, और यही वजह है कि एसी में लगातार आग लगने की खबरें आ रही हैं। एसी के कंप्रेसर में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं जिसका सीधा कनेक्शन तेज गर्मी से है।

गर्मी से बचने के लिए कई लोग ऐसे हैं जो दिनभर एसी के सामने बैठना चाहते हैं, इसी वजह से वह एयर कंडिशनर को पूरा दिन चला कर रखते हैं लेकिन ये आपके लिए और एसी दोनों के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

एसी को अगर लंबे समय तक ऑन रखते हैं तो कंप्रेसर के ओवरहीट होने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है इसलिए एसी को बहुत लंबे देर के लिए ऑन नहीं रखना चाहिए। जिन लोगों के घरों में एसी है, उनमें से बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि कितनी देर चलाने के बाद AC को बंद करना चाहिए।

कितनी देर पर करना चाहिए बंद?

एसी एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर आप लंबे समय तक एसी चला रहे हैं तो याद से इसे हर एक से दो घंटे में 5-7 मिनट के लिए बंद करना चाहिए, इससे एसी का कंप्रेसर तेजी से गर्म नहीं होगा, और तेज गर्मी में आग लगने का खतरा भी नहीं रहता है।

इसके अलावा ओवरहीटिंग का खतरा तब भी रहता है अगर आपका कंप्रेसर बहुत पुराना हो गया हो। जरूरत से ज्यादा पुराने एसी का कंप्रेसर गर्मी के मौसम में ज्यादा गर्म हो सकते हैं। समय पर कंप्रेसर की केयर और जरूरत के हिसाब से रिप्लेसमेंट बहुत जरूरी है।

इसके अलावा कंडेनसर कॉइल्स की सफाई, फिल्टर क्लीनिंग रेफ्रिजरेंट लेवल की जांच होना भी एसी केयर का जरूरी हिस्सा है, साथ ही कंप्रेसर के आसपास अच्छा वेंटिलेशन हो तो एसी को कमरा कूल करने के लिए कम मेहनत करनी पड़ती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे