हरिद्वार कुंभ | शाही स्नान की तैयारी पूरी, सभी 13 अखाड़े करेंगे मां गंगा में स्नान

  1. Home
  2. mahakumbh

हरिद्वार कुंभ | शाही स्नान की तैयारी पूरी, सभी 13 अखाड़े करेंगे मां गंगा में स्नान

हरिद्वार कुंभ | शाही स्नान की तैयारी पूरी, सभी 13 अखाड़े करेंगे मां गंगा में स्नान

सोमवार को महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़े करेंगे मां गंगा में स्नान। इनमें सात सन्यासी अखाड़े, तीन बैरागी व तीन वैष्णव अखाड़े करेंगे हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान।


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़े करेंगे मां गंगा में स्नान। इनमें सात सन्यासी अखाड़े, तीन बैरागी व तीन वैष्णव अखाड़े करेंगे हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान।

  • सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा अपने साथी आनंद के साथ अपनी छावनी से 8:30 बजे चलेगा और हर की पौड़ी पर पहुंचकर मां गंगा में स्नान करेंगे।
  • उसके बाद 9 बजे का समय   जूना, अग्नि ,आवाहन और किन्नर अखाड़ा को स्नान के लिए दिया गया है । जूना अखाड़े से निकलकर हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान करेगा।
  • उसके बाद महानिर्वाणी अपने साथी अटल के साथ कनखल से हर की पौड़ी की ओर करेगा रुख समय 9 : 30।
  • उसके बाद  तीनों बैरागी अखाड़े श्री निर्मोही अणी, दिगंबर अणी, निर्वाणी अणी 10:30 बजे हर की पैड़ी पहुंचेंगे।
  • उसके बाद श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा 12:00 बजे अपने अखाड़े से हर की पौड़ी की ओर रुख करेगा।
  • श्री पंचायती नया उदासीन लगभग 2:30 बजे अपने अखाड़े की हर की पैड़ी की ओर रुख करेगा।
  • आखिर में श्री निर्मल अखाड़ा लगभग 3:00 के करीब अपने अखाड़े से हर की पैड़ी की ओर रूख करेगा।8

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे