हरिद्वार कुंभ का सबसे बड़ा दिन आज, श्रद्धालुओं के बाद अब संत करेंगे शाही स्नान

  1. Home
  2. mahakumbh

हरिद्वार कुंभ का सबसे बड़ा दिन आज, श्रद्धालुओं के बाद अब संत करेंगे शाही स्नान

हरिद्वार कुंभ का सबसे बड़ा दिन आज, श्रद्धालुओं के बाद अब संत करेंगे शाही स्नान

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से तैयार है और इस दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही हरिद्वार के स्थानीय निवासियों को कोई दिक्कत न हो इसका पूरी ख्याल रखा जाएगा।


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) 14 अप्रैल यानि आज हरिद्वार कुंभ का सबसे बड़ा शाही स्नान है। सुबह सात बजे के बाद हरकी पैड़ी अखाड़ों के लिए आरक्षित कर दी गई है। श्रद्धालु सुबह सात बजे तक ही हरकी पैड़ी पर स्नान कर पाए। शाही स्नान के दौरान सुरक्षा औऱ व्यवस्था के लिए उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह तैयार है।


 

हरिद्वार में आज होने वाले तीसरे शाही स्नान को लेकर डीजीपी, मेलाधिकारी व आईजी कुंभ ने शाही जुलूस के मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान आमजन को किसी तरह की समस्या न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से तैयार है और इस दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही हरिद्वार के स्थानीय निवासियों को कोई दिक्कत न हो इसका पूरी ख्याल रखा जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे