उत्तराखंड | कुंभ में कैसे और किसके आदेश पर हुआ था रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने वाली लैब का चयन ? किस आधार पर होगी कार्रवाई ?

  1. Home
  2. mahakumbh

उत्तराखंड | कुंभ में कैसे और किसके आदेश पर हुआ था रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने वाली लैब का चयन ? किस आधार पर होगी कार्रवाई ?

corona

हरिद्वार महाकुंभ के दौरान रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने वाली लैब का चयन EOI के जरिए करने का निर्णय स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर हुआ। हरिद्वार के ज़िला अधिकारी इस फर्जीवाड़े की जांच कर रहे हैं। ज़िला मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार महाकुंभ के दौरान रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने वाली लैब का चयन EOI के जरिए करने का निर्णय स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर हुआ। हरिद्वार के ज़िला अधिकारी इस फर्जीवाड़े की जांच कर रहे हैं। ज़िला मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ.अर्जुन सिंह सेंगर ने लिखित जवाब में कहा है कि बीते वर्ष 28 दिसंबर को हुई वर्चुअल बैठक में सचिव स्वास्थ्य ने RT-PCR व एंटीजन टेस्ट के लिए निजी लैब का चयन EOI के जरिए करने के निर्देश दिए थे। उसके आधार पर समय कम होने की वजह से निजी लैब/फर्म को काम दिया गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub