सकट चौथ व्रत आज, जानें पूजा विधि,महत्व, मुहूर्त और चंद्रोदय का समय
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आज 10 जनवरी दिन मंगलवार को सकट चौथ व्रत है, जिसे तिल संकटा चौथ, तिलकुट चौथ और माघ संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जानते हैं।
सकट चौथ का महत्व-
सकट चौथ का व्रत हर महिला अपनी संतान के सुखी और सुरक्षित जीवन के लिए रखती है इस व्रत को करने से जीवन में आए सभी प्रकार के संकट दूर होते हैं गणपति बप्पा के आशीर्वाद से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन ही भगवान गणेश ने अपने माता-पिता भगवान शंकर और माता पार्वती की परिक्रमा की थी, जिससे इस दिन का महत्व बढ़ जाता है।
पंचांग गणना के अनुसार, सकट चतुर्थी पर मघा नक्षत्र का प्रभाव रहेगा, जबकि चंद्रमा सिंह राशि में होंगे। इस दिन रात 8:41 मिनट पर चंद्रोदय होगा। चंद्रोदय का यह समय दिल्ली एनसीआर के समय अनुसार है। अन्य शहरों में चंद्रोदय के समय में कुछ अंतर रह सकत
सकट चौथ पूजा मुहूर्त-
माघ माह की सकट चौथ की चतुर्थी तिथि का आरंभ 10 जनवरी को दोपहर में 12 बजकर 10 मिनट से हो रहा है और इसका समापन 11 जनवरी दोपहर 02 बजकर 32 मिनट पर होगा। वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07 बजकर 15 मिनट से 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगा। प्रदोष काल में संध्या के समय भगवान गणेश की पूजा करें। शाम 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक का समय पूजा के लिए उत्तम रहेगा। वहीं चंद्रोदय 08 बजकर 41 मिनट पर होगा, इस समय चंद्रमा को अर्घ्य प्रदान करें।
सकट चौथ पूजा विधि-
- स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा करें फिर सकट चौथ व्रत और गणेश पूजा का संकल्प करें. इसके बाद निर्जला व्रत रखें.
- पूजा के शुभ मुहूर्त में एक चौकी पर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर स्थातिप करें. फिर उनका गंगाजल से अभिषेक करें. उसके बाद गणेश जी को वस्त्र, धोती, जनेऊ आदि अर्पित करें
- .सकट चौथ में भगवान गणेश को दूर्वा घास, तिल के लड्डू,मोदक, घी और गुड अर्पित करें।
- गणपति के साथ देवी गौरी का भी पूजन करें।
- पूजा के अंत में संतान के सुखमय और सुरक्षित जीवन, संकटों को दूर करने और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें.
- उसके बाद रात्रि के समय में चंद्रमा की पूजा करें. चंद्र देव को दूध, जल और अक्षत् से अर्घ्य दें. चंद्रमा के पूजन के बाद दान पुण्य करें.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे