हल्द्वानी - यहां गेहूं से भरी ट्राली में लगी आग, मौके पर मची अफरा तफरी

  1. Home
  2. Religion

हल्द्वानी - यहां गेहूं से भरी ट्राली में लगी आग, मौके पर मची अफरा तफरी

fire


 

हल्द्वानी.(उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता में गेहूं के फसल ले जा रहा ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लग गई। ट्रैक्टर ट्राली में आग लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने से ट्रैक्टर पर रखे गेहूं जलकर राख हो गए।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के इंदिरानगर द्वितीय निवासी त्रिलोक सिंह डांगी बटाईदार का काम करता है, जिसके द्वारा बटाई के दौरान एक खेत में पैदा किए गए 15 कुंतल गेहूं की फसल को ट्रैक्टर ट्राली में लाद कर मढ़ाई करने के लिए दूसरे खेत में ले जा रहा था। तभी रास्ते में विद्युत ट्रांसफार्मर में हुई स्पार्किंग से ट्रॉली में रखे गेहूं में आग लग गई। ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर खड़ा कर आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन आग तब तक विकराल रूप ले चुकी थी। घटना में 15 कुंतल से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे