जय कन्हैया लाल की | देश भर में जन्माष्टमी की धूम

  1. Home
  2. Religion

जय कन्हैया लाल की | देश भर में जन्माष्टमी की धूम

देश भर में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। देश के अधिकांश मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का समारोह धार्मिक उत्साह एवं परंपरा से शुरू हो गया। जन्माष्टमी त्योहार की रौनक देश के कई राज्यों में नजर आ रही है। हर किसी को आज आधी रात का इंतजार है, जब कान्हा जन्म लेंगे। मथुरा और


देश भर में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। देश के अधिकांश मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का समारोह धार्मिक उत्साह एवं परंपरा से शुरू हो गया। जन्माष्टमी त्योहार की रौनक देश के कई राज्‍यों में नजर आ रही है। हर किसी को आज आधी रात का इंतजार है, जब कान्‍हा जन्म लेंगे। मथुरा और वृन्दावन में जन्माष्टमी के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर, ठा. द्वारिकाधीश मंदिर, वृन्दावन में ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर, इस्कॉन के द्घष्ण-बलराम मंदिर एवं प्रेम मंदिर, गोवर्धन के दानघाटी मंदिर, बरसाना व नन्दगांव के मंदिरों में जबरदस्‍त तैयारी की गई है। कृष्‍णभक्‍तों में खासा उत्‍साह है और हर तरफ ‘जय कन्‍हैया लाल की’ गूंज है।

कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर ब्रज में जबरदस्त उत्साह है। ब्रज भूमि मथुरा के तमाम मंदिरों में रोशनी के खास इंतजाम किए गए हैं। पूरे मथुरा को इस खास मौके के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। श्रद्धालुओं नंद लाल के आगमन के लिए पलक पांवड़े बिछाए हुए हैं। कान्हा की नगरी मथुरा और वृन्दावन में जन्माष्टमी त्योहार को लेकर काफी रौनक है। श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। प्रशासन का अनुमान है कि इस बार 30 लाख लोग जन्माष्टमी मनाने मथुरा पहुंचेंगे। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

वहीं उत्तराखंड में भी जन्माष्टमी के मौके पर मंदिरों में खास सजावट की गई है। देहरादून के गीता भवन में इस बार जन्माष्टमी को लेकर खास तैयारियां की गई हैं।

गीता भवन में जन्माष्टमी पर इस बार प्रसिद्ध मेघदूत नाट्य संस्था श्रद्धालुओं के लिए ‘कृष्ण अवतार’ नाटक का मंचन किया जाएघा। इसकी खास बात ये है कि इस नाटक का मंचन लाइट एवं साउण्ड के माध्यम से किया जाएगा। गीता भवन में जन्माष्टमी पर्व के मौके पर प्रदेश के राज्यपाल डॉ. केके पॉल और मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे