केदारनाथ और बदरीनाथ में होगा ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन

  1. Home
  2. Religion

केदारनाथ और बदरीनाथ में होगा ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को देहरादून में ज्योतिष महाकुंभ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने ज्योतिष बेजान दारूवाला को लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने बाहर से आये ज्योतिषों का स्वागत करते हुए उन्हें चारधाम यात्रा के लिए आमंत्रित किया। रावत ने ज्योतिषों से आग्रह किया कि


केदारनाथ और बदरीनाथ में होगा ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को देहरादून में ज्योतिष महाकुंभ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने ज्योतिष बेजान दारूवाला को लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने बाहर से आये ज्योतिषों का स्वागत करते हुए उन्हें चारधाम यात्रा के लिए आमंत्रित किया। रावत ने ज्योतिषों से आग्रह किया कि इस प्रकार का ज्योतिष महाकुम्भ का आयोजन केदारनाथ व बद्रीनाथ में भी आयोजित किया जाए। इस पर ज्योतिष परमेश जी ने कहा कि केदारनाथ व बद्रीनाथ में ज्योतिष सम्मेलन आयोजित करने के साथ ही 6 दिन की कथा भी आयोजित की जायेगी।

मुख्मयंत्री ने कहा कि इस वर्ष देवप्रयाग में एक संस्कृत अकादमी स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें फैकल्टी ऑफ ज्योतिष को भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे