वीडियो | अमिताभ बच्चन की आवाज में सुनिए ‘जय जय केदारा’
चारधामों में महत्वपूर्ण बारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ पर बन रहे सीरियल का प्रमोशनल सांग ‘जय जय केदारा’ में महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई फिल्मी हस्तियों ने अपनी आवाज दी है। राज्य सरकार की पहल पर बने इस सीरियल में अनूप जलोटा, शंकर महादेवन, अभिजीत, कैलाश ख़ैर, श्रेया घोषाल, सोनू निगम, हेमा मालिनी, शान, प्रसून जोशी, सोनू
चारधामों में महत्वपूर्ण बारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ पर बन रहे सीरियल का प्रमोशनल सांग ‘जय जय केदारा’ में महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई फिल्मी हस्तियों ने अपनी आवाज दी है। राज्य सरकार की पहल पर बने इस सीरियल में अनूप जलोटा, शंकर महादेवन, अभिजीत, कैलाश ख़ैर, श्रेया घोषाल, सोनू निगम, हेमा मालिनी, शान, प्रसून जोशी, सोनू निगम अरिजीत सिंह आदि कलाकारों ने सुरों से सजोया है।
बॉलीवुड के कई गायक इस गीत में अपनी आवाज देते नजर आ रहे हैं। पर इसका मुख्य आकर्षण बिग बी की आवाज में इसकी शुरुआत है। भगवान केदार की महिमा वाले इस मुख्य भजन की शुरुवात ही अमिताभ बच्चन से करवाई गयी है। केदार बाबा की महिमा वाले इस सीरियल में 8 गाने है जिन्हें 15 सेलिब्रिटी ने गाया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे