अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू, इस दिन शुरु होगी यात्रा

  1. Home
  2. Religion

अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू, इस दिन शुरु होगी यात्रा

जम्मू (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जम्मू- कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। 60 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 28 जून से शुरू होगी और 26 अगस्त को समाप्त होगी। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने बताया, ‘बोर्ड ने निर्णय लिया है कि 60 दिवसीय यात्रा हिंदू कैलेंडर के अनुसार


अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू, इस दिन शुरु होगी यात्रा

जम्मू (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो)  जम्मू- कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। 60 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 28 जून से शुरू होगी और 26 अगस्‍त को समाप्‍त होगी।

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने बताया, ‘बोर्ड ने निर्णय लिया है कि 60 दिवसीय यात्रा हिंदू कैलेंडर के अनुसार 28 जून से ज्येष्ठ पूर्णिमा के शुभ मौके पर शुरू होगी और अब तक की परंपरा के अनुसार श्रावन पूर्णिमा (रक्षा बंधन) के दिन 26 अगस्त को समाप्त होगी।’

गौरतलब है कि एनजीटी ने 13 दिसंबर 2017 को दक्षिणी कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा को ‘साइलेंस जोन’ घोषित करते हुए प्रवेश सीमा से आगे धार्मिक पूजा-पाठ पर रोक लगा दी थी।

अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू, इस दिन शुरु होगी यात्रा

हालांकि इस फैसले के विरोध के बाद 14 दिसंबर को अधिकरण ने अपने फैसले को स्पष्ट करते हुए कहा था कि उन्होंने गुफा के भीतर मंत्रों के जाप और भजन गाने पर रोक नहीं लगाई है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे