भक्तों ने मंदिर में चढ़ा दिए 4 करोड़ के पुराने नोट, मुश्किल में मंदिर प्रबंधन !
नोटबंदी का असर आम आदमी पर तो देखने को मिला ही लेकिन अब इसका असर भगवान पर भी दिख रहा है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost दरअसल आंध्र प्रदेश में भगवान वेंकटेश्वर के तिरुपति स्थित विश्वप्रसिद्ध मंदिर के सामने बहुत विचित्र स्थिति खड़ी हो गई है,
नोटबंदी का असर आम आदमी पर तो देखने को मिला ही लेकिन अब इसका असर भगवान पर भी दिख रहा है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost
दरअसल आंध्र प्रदेश में भगवान वेंकटेश्वर के तिरुपति स्थित विश्वप्रसिद्ध मंदिर के सामने बहुत विचित्र स्थिति खड़ी हो गई है, क्योंकि पिछले दो महीनों में भक्तों-श्रद्धालुओं ने यहां हुंडियों में लगभग चार करोड़ रुपये मूल्य के बंद हो चुके 500 और 1000 रुपये के नोट दान किए हैं। खास बात ये है कि मंदिर में ये नोट पुराने नोटों को बदलवाने के लिए तय अंतिम तारीख 30 दिसंबर के बाद दान किए गए।
मंदिर के यह समस्या इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि सरकार एक कानून को अधिसूचित कर चुकी है, जिसके तहत 10 से ज़्यादा संख्या में बंद किए जा नोटों को रखना अपराध है, जिसके लिए कम से कम जुर्माना 10,000 रुपये निर्धारित किया गया है।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी डी संबाशिवा राव ने बताया कि पुरानी मुद्रा में चार करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंदिर में चढ़ाई गई है, तथा मंदिर प्रशासन ने सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक को इस बाबत पत्र लिखा है।
हर साल 1000 करोड़ का चढ़ावा | आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित इस मंदिर में हर साल 50 हजार से ज्यादा भक्त भगवान वैंकटेश्वर के दर्शन करने आते हैं। मंदिर के ऑफिशियल ने बताया कि मंदिर की हुंडी में हर साल 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की नगदी दान में आती है। इसके अलावा सोना, चांदी और दूसरी कीमती चीजें भी काफी तादाद में चढ़ाई जाती हैं।
1.30 लाख करोड़ की दौलत | पिछले साल इस मंदिर का रेवेन्यु 2600 करोड़ रुपए रहा, जिसमे 1018 करोड़ रुपए नकद दान आया। मंदिर के खजाने में 7 टन सोना, 30 टन चांदी और इसकी कुल दौलत 1.30 लाख करोड़ रुपए है। देश के सभी धार्मिक स्थलों में तिरुपति में सबसे ज्यादा दान आता है। इसे देश का सबसे अमीर मंदिर कहा जाता है।
अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost
जानिए कैसे होगा ‘कलयुग’ का अंत, इस गुफा में छिपा है ये राज !
अच्छी ख़बर | मोदी सरकार एक साल में 2.80 लाख युवाओं को देगी सरकारी नौकरी
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे