इस बार चैत्र नवरात्रि पर 110 साल बाद बन रहा दुर्लभ योग! बरसेगी मां दुर्गा की कृपा

  1. Home
  2. Religion

इस बार चैत्र नवरात्रि पर 110 साल बाद बन रहा दुर्लभ योग! बरसेगी मां दुर्गा की कृपा

navratri

चैत्र मास की नवरात्रि इस बार बुधवार, 22 मार्च को शुरू हो रही है और 30 मार्च को रामनवमी के दिन समाप्त होगी । चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है।


 

देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) चैत्र मास की नवरात्रि इस बार बुधवार, 22 मार्च को शुरू हो रही है और 30 मार्च को रामनवमी के दिन समाप्त होगी । चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है।

इस बार चैत्र नवरात्रि 9 दिनों की है। शास्त्रों के अनुसार, पूरे नौ दिन की नवरात्रि शुभ मानी जाती है। इस बार चैत्र नवरात्रि पर 110 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है । इस बार मां दुर्गा का आगमन नाव यानी नौका पर हो रहा है। यह भी एक प्रकार का शुभ संकेत है। इसके अलावा इन नवरात्रि पर ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बेहद खास है, जो 110 साल बन रही है. नवरात्रि के दौरान शनि और गुरु अपनी स्‍वराशि में रहेंगे। शनि कुंभ में और गुरु मीन राशि में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 4 महत्‍वपूर्ण ग्रह गोचर भी होंगे

 

नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों में पूजा करने और व्रत रखने का विधान है। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के दिनों नौ दिनों तक अखंड ज्योति जलाने के साथ कलश स्थापना करने और विधि विधान से मां भगवती की आराधना करने से सुख-समृद्धि, धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

प्रतिपदा तिथि 21 मार्च रात में 11 बजकर 4 मिनट पर लग जाएगी इसलिए 22 मार्च को सूर्योदय के साथ नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना के साथ होगी

.कलश स्थापना विधि-

  • इस दिन सूर्योदय से पहले उठें और स्नान करके साफ कपड़े पहने
  • पहले कलश को गंगा जल से भरें उसके मुख पर आम या अशोक की पत्तियां लगाएं और ऊपर नारियल रखें
  • कलश को लाल कपड़े से लपेटें और कलावा के माध्यम से उसे बांधें।
  • अब इसे मिट्टी के बर्तन के पास रख दें. फूल, कपूर, अगरबत्ती, ज्योत के साथ पंचोपचार पूजा करें 
  • इसके बाद माता का स्वागत कर उनसे सुख-समृद्धि की कामना करें
  • नौ दिनों तक मां दुर्गा के चमत्कारी मंत्रों का जाप करें
  •  मां दुर्गा की प्रतिमा को लाल रंग के वस्त्र में रखें.
  • मिट्टी के बर्तन में जौ के बीज बोएं और नवमी तक प्रतिदिन पानी का छिड़काव करें.

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे