अमरनाथ यात्रा | अब तक 2 लाख भक्तों ने कराया पंजीकरण
श्रीनगरः [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए 40 दिन तक चलने वाली वाषिर्क यात्रा के लिए करीब दो लाख तीर्थयात्रियों ने अब तक अग्रिम पंजीकरण करा लिया है। इस महीने के आखिर में बालटाल और चंदनवाड़ी मागोर्ं से एक साथ अमरनाथ यात्रा शुरू होगी। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप
श्रीनगरः [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए 40 दिन तक चलने वाली वाषिर्क यात्रा के लिए करीब दो लाख तीर्थयात्रियों ने अब तक अग्रिम पंजीकरण करा लिया है। इस महीने के आखिर में बालटाल और चंदनवाड़ी मागोर्ं से एक साथ अमरनाथ यात्रा शुरू होगी। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(
श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला ने यहां जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा कि फिलहाल करीब दो लाख तीर्थयात्रियों ने श्री अमरनाथजी यात्रा 2017 के लिए निर्धारित बैंक शाखाओं, समूह पंजीकरण सुविधा से अग्रिम पंजीकरण कराया है और हेलीकॉप्टर टिकट की बुकिंग कराई है। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष वोहरा ने 29 जून से शुरू हो रही यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी।
नरूला ने कहा कि एक मार्च से देश के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और येस बैंक की 437 निर्धारित शाखाओं से पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण का मौजूदा रझान दिखाता है कि हर दिन करीब 1200 लोग पंजीकरण करा रहे हैं और सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं की है।
(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे