चारधाम के साथ अब कीजिए श्री हनुमान धाम के दर्शन
उत्तराखंड के नैनीताल में रामनगर के पास छोई में नव स्थापित श्री हनुमान धाम के मन्दिर प्रांगण एवं सांस्कृतिक केन्द्र का लोकार्पण प्रदेश के राज्यपाल डॉ. के के पॉल ने एक भव्य समारोह के बीच किया गया। इस धाम की विशेषता है कि यहां श्री हनुमान के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन प्राप्त होंगे। राज्यपाल डॉ.
उत्तराखंड के नैनीताल में रामनगर के पास छोई में नव स्थापित श्री हनुमान धाम के मन्दिर प्रांगण एवं सांस्कृतिक केन्द्र का लोकार्पण प्रदेश के राज्यपाल डॉ. के के पॉल ने एक भव्य समारोह के बीच किया गया। इस धाम की विशेषता है कि यहां श्री हनुमान के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन प्राप्त होंगे। राज्यपाल डॉ. पॉल ने हनुमान धाम ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। डॉ. पाल ने ट्रस्ट द्वारा संचालित विकलांग शिविर मे पहुँचकर ट्रस्ट द्वारा विकलांगो के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ली तथा मन्दिर प्रांगण में आयोजित श्रद्धालुओं के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर 22 अप्रैल तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो एवं अनुष्ठानों का शुभारंभ भी किया।
समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये राज्यपाल डा. पॉल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड अपने तीर्थों एवं पवित्र स्थलों के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है। यहां की चारधाम यात्रा में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं। ऐसी पावन भूमि पर श्री हनुमान जी के धाम की स्थापना के लिए मैं आपको बधाई देता हूं।
ओबामा अपने साथ रखते हैं हनुमान जी की प्रतिमा
उन्होंने कहा श्री हनुमान का चरित्र न सिर्फ भारत वर्ष में वरन बाहर भी लोगों की श्रद्धा एवं विश्वास का केन्द्र रहा है। आपने सुना होगा कि अमेरिकी राष्ट्रपति श्री बराक ओबामा भी अपने साथ श्री हनुमान जी की छोटी सी प्रतिमा रखते हैं। हनुमान जी का चरित्र आज के संदर्भ में अधिक प्रांसगिक हो जाता है, जब लोग भौतिक सुख-समृद्धि की होड़ में अपने मूल्यों को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि हनुमान के जीवन चरित्र में दिखने वाले गुण जैसे दृढ़ संकल्प, सेवा भाव, समर्पण, नैतिक मूल्यों के प्रति गहरी आस्था, मानव कल्याण, निर्मल हृदय, शांतचित, ज्ञान व बुद्धि का उत्तम सामंजस्य, दृढ चरित्र आज की युवा पीढ़ी के विकास हेतु अत्यन्त प्रासंगिक है।
लोगों की सहायता करना ईश्वर की सच्ची आराधना
राज्यपाल ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है कि ‘कुमति निवार सुमति के संगी’ अर्थात बुरे विचारों को नष्ट कर अच्छी सोच के साथ आगे बढाना चाहिए। सम्पूर्ण जगत में जो कुछ भी है वह सब ईश्वर का स्वरूप है। पूरे संसार की सेवा करना तथा लोगों की सहायता करना ईश्वर की सच्ची आराधना है। हनुमान को ज्ञान और गुणों का सागर कहा जाता है उनकी सच्ची आराधना तभी होगी जब हम समाज में ज्ञान और सदगुणो को बढावा दें। समाज के गरीब व असहाय वर्ग की सहायता करना, भेदभाव को दूर करना विकलांगों एवं रोगियो की सेवा करना ही प्रभु की भक्ति एवं मोक्ष का द्वार है।
राज्यपाल डा. पॉल ने कहा देवभूमि उत्तराखण्ड विभिन्न तीर्थ स्थलों के साथ ही श्री हनुमान धाम श्रद्धालुओं के मन में एक महत्वपूर्ण स्थान बनायेगा, तथा इसकी महिमा चारों ओर फैलेगी। उन्होने इस पावन पर्व पर सभी को बधाई दी।
कार्यक्रम में हनुमान सेवा ट्रस्ट के आचार्य विजय जी, राजीव अग्रवाल मोनू, खजांची लाल, दिनेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, बाबूजी, विकास गुप्ता, विजयगुप्ता बंटी, सुनील गोयल, श्री प्रकाश गुप्ता, सतनाम सिह, अरविन्द अग्रवाल, विवेक भाटी, प्रेम जैन, संजीव अग्रवाल, सुशील कुमार अग्रवाल के अलावा डीआईजी पुष्कर सिह सैलाल, जिलाधिकारी दीपक रावत, अपजिलाधिकारी आरडी पालीवाल, पुलिस अघीक्षक यशवन्त सिह, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, अशोक जोशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे