Asia Cup 2022 में आमने- सामने भारत और पाकिस्तान, मैच देखने से पहले जानिए 5 खास बातें

  1. Home
  2. Sports

Asia Cup 2022 में आमने- सामने भारत और पाकिस्तान, मैच देखने से पहले जानिए 5 खास बातें

India_Pakistan

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारतीय टीम (India Cricket Team) का पहला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) से होगा। इस मैच का क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें हैं।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारतीय टीम (India Cricket Team) का पहला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) से होगा। इस मैच का क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें हैं।

इस हाई वोल्टेज मुकाबले में जहां हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे तो वहां बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कमान संभाल रहे हैं। भारत-पाकिस्तान की टीमें केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स या एशिया कप आमने-सामने होती हैं। जानते हैं आज होने वाले मैच की वो पांच बातें जो इसे खास बनाएंगी।

वर्ल्ड कप हार का बदला: पिछले साल जब दुबई के ही मैदान पर दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़ी थीं तो बाबर आजम की टीम ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 10 विकेट से पराजित किया था। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को पराजित किया था। अब भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने का शानदार मौका है।

विराट कोहली की वापसी-  विराट कोहली क्रिकेट से 41 दिनों के ब्रेक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतर रहे हैं। कोहली को हालिया जिम्बाब्वे दौरे के लिए रेस्ट दिया गया था। इस ब्रेक ने कोहली को एशिया कप के लिए खुद को मानसिक रूप से फ्रेश रखने में जरूर मदद किया होगा। कोहली काफी अरसे से फॉर्म में नहीं रहे हैं, ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोलेगा।

बतौर कप्तान रोहित का PAK के खिलाफ पहला टी20: रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टी20 इंटरनेशल में कप्तानी करते दिखाई देने वाले हैं। वैसे रोहित इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं गौरतलब है कि साल 2021 के टी20 विश्व कप की समाप्ति के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद रोहित को टी20 कप्तान नियुक्त किया गया था। बाद में  उन्हें ODI और टेस्ट टीम की भी कप्तानी सौंप दी गई थी।

हार्दिक के लिए स्पेशल मुकाबला: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए यह मुकाबला काफी स्पेशल होने जा रहा है। साल 2018 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ में दुबई में गेंदबाजी के दौरान पंड्या को पीठ के निचले हिस्से में तकलीफ आई थी जिसके  के कारण उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से बाहर लाया गया था। पंड्या के लिए वह इंजरी काफी समय तक मुसीबत बनी रही थी लेकिन अब वह पिछले 8-9 महीनों से पूरी तरह लय में दिख रहे हैं और बॉलिंग में भी कमाल दिखा रहे हैं।

स्टेडियम में दर्शकों का सैलाब: दुबई क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों का सैलाब उमड़ने वाला है। दोनों ही देशों के हजारों क्रिकेट फैन्स इस मैच को देखने स्टेडियम में जुटेंगे। मैदान पर तो दोनों देश के खिलाड़ी जद्दोजहद करते दिखाई देंगे ही। स्टैंड्स में भी भारत-पाकिस्तान के दर्शकों के बीच प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे