रंग में नज़र आए कोहली, करीब 3 साल बाद जड़ा धमाकेदार शतक, बनाए कई रिकार्ड

  1. Home
  2. Sports

रंग में नज़र आए कोहली, करीब 3 साल बाद जड़ा धमाकेदार शतक, बनाए कई रिकार्ड

Virat_Kohli

विराट कोहली ने करीब 3 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक जड़ा है। विराट कोहला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंद में नाबाद 122 रन बनाए। इस पारी में विराट ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए।


 

दुबई (उत्तराखंड पोस्ट) एशिया कप के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली रंग में नजर आए औऱ कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जड़ा।

विराट कोहली ने करीब 3 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक जड़ा है। विराट कोहला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंद में नाबाद 122 रन बनाए। इस पारी में विराट ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए।

कोहली के इंटरनेश्नल क्रिकेट में अब तक सेंचुरी-

  • वनडे: 43
  • टेस्ट: 27
  • टी-20: 1

कब जड़ा था आखिरी शतक

विराट कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक 2 साल 9 महीने और 16 दिन पहले जडा था। कोहली का आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 (टेस्ट 22 नवंबर को शुरू हुआ था) को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में आया था, जो एक टेस्ट मैच में शतक था। तब से विराट कोहली ने कोई सेंचुरी नहीं जड़ी थी।

70वें शतक से 71वें शतक के बीच विराट कोहली ने कुल 83 इंटरनेशनल पारियां खेलीं और 84वीं पारी में अपना शतक जड़ा।इस दौरान विराट कोहली ने 73 मैच की 84 पारियों में 2830 रन बनाए, उनका औसत 37.73 का रहा। विराट कोहली ने इस दौरान 26 अर्धशतक जड़े और अब यह पहला शतक आया है। इस कार्यकाल में विराट कोहली 9 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में ज़ीरो पर आउट हुए।

इस शतकीय पारी के साथ विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, खासकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अब वह सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक हैं, विराट कोहली के भी इतने ही शतक हो गए हैं। अब सिर्फ उनसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक बनाए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी-

  • सचिन तेंदुलकर (भारत) 664 मैच, 782 पारियां, 100 शतक
  • विराट कोहली (भारत) 468 मैच, 522 पारियां, 71 शतक
  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया/ICC) 560 मैच, 668 पारियां, 71 शतक
  • कुमार संगकारा (श्रीलंका/ Asia/ICC) 594 मैच, 666 पारियां, 63 शतक

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे