टी20 में लौटते ही कप्तान रोहित शर्मा ने चौंकाया, इस धुरंधर खिलाड़ी को बैठाया बाहर!

  1. Home
  2. Sports

टी20 में लौटते ही कप्तान रोहित शर्मा ने चौंकाया, इस धुरंधर खिलाड़ी को बैठाया बाहर!

Rohit

टॉस करने पहुंचे कप्तान ने आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर खेलने और योजना बनाने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि इंटरनेशनल मैच की किसी भी अन्य टूर्नामेंट से बराबरी नहीं हो सकती है।


 


मोहाली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैचों की टी20 सीरीज में गुरुवार को खेलने उतरी। कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के वक्त जो प्लेइंग इलेवन उन्होंने बताई वो चौंकाने वाली थी क्योंकि इसमें अनुभवी विकेटकीपर का नाम नहीं था।

इस मुकाबले से रोहित शर्मा ने 14 महीने के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी की है। आईसीसी टी20 विश्व कप में खेलने के बाद से यह पहला मौका है जब उनका चयन इस फॉर्मेट में किया गया है। 

टॉस करने पहुंचे कप्तान ने आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर खेलने और योजना बनाने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि इंटरनेशनल मैच की किसी भी अन्य टूर्नामेंट से बराबरी नहीं हो सकती है।

रोहित शर्मा ने टी20 में बतौर कप्तान 14 महीने बाद वापसी करते हुए कुछ ऐसा फैसला लिया जो चौंकाने वाला था। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में विकेटकीपर के तौर पर अनुभवी संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान ने विस्फोटक बैटर जितेश शर्मा को पहले मुकाबले में उतारने का फैसला लिया।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub