भारत के पूर्व तेज गेंदबाज का निधन, भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर

  1. Home
  2. Sports

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज का निधन, भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर

David

जॉनसन भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थे और घरेलू सर्किट में उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा था। 1995-96 के रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान केरल के खिलाफ 152 रन देकर 10 विकेट लेकर उन्होंने अपनी पहचान भारतीय क्रिकेट में बना ली थी।


 

बेंगलुरु (उत्तराखंड पोस्ट) भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का गुरुवार को 52 साल की उम्र में बेंगलुरु में निधन हो गया। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि डेविड जॉनसन चौथी मंजिल पर स्थित अपने अपार्टमेंट की बालकनी से गिरने से मौत हो गई। वह 52 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

उन्होंने 1996 में दो टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे। अपने घरेलू करियर में उन्होंने 39 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 125 विकेट लिए। उन्होंने चार बार पांच विकेट और एक बार दस विकेट लेने में सफलता हासिल की थी।

जॉनसन भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थे और घरेलू सर्किट में उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा था। 1995-96 के रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान केरल के खिलाफ 152 रन देकर 10 विकेट लेकर उन्होंने अपनी पहचान भारतीय क्रिकेट में बना ली थी।

डेविड जॉनसन ने साल 1996 में नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में मैच खेलकर डेब्यू किया था। वह ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान माइकल स्लेटर को आउट करने में सफल रहे थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे