ICC ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को तीनों फॉर्मेट से किया बाहर, टीम इंडिया का बजा डंका

  1. Home
  2. Sports

ICC ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को तीनों फॉर्मेट से किया बाहर, टीम इंडिया का बजा डंका

ICC Rohit

टी20 की बात करें तो इसमें भारत के चार खिलाड़ी शामिल हैं। कप्तानी के लिए सूर्यकुमार यादव को चुना गया है। युवा यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह भी इस टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में जबरदस्त खेल दिखाया और टीम के खिलाड़ी पूरे साल छाए रहे। इसकी वजह से ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों का डंका आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम में बज रहा है। हर फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है वहीं पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी आईसीसी की किसी भी टीम में शामिल नहीं हो पाया।

आईसीसी ने टी20 का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया है जबकि वनडे टीम की कमान भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा को दी है। टेस्ट की कप्तानी के लिए ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को चुना गया है। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ियों को किसी भी टीम में आईसीसी ने नहीं रखा।


 

टी20 की बात करें तो इसमें भारत के चार खिलाड़ी शामिल हैं। कप्तानी के लिए सूर्यकुमार यादव को चुना गया है। युवा यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह भी इस टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए। वनडे में कमान रोहित शर्मा के हाथों में दी गई है। उनके अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी टीम में हैं। आईसीसी की 2023 की टेस्ट टीम में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

आईसीसी टी20 टीम 2023: यशस्वी जायसवाल, फिलिप सॉल्ट, निकलस पूरन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अलेपश रमजानी, मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नगर्व और अर्शदीप सिंह

आईसीसी वनडे टीम 2023: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, एडम जम्पा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

आईसीसी टेस्ट टीम 2023: उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, ट्रेविस हेड, रवींद्र जेडजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मिचेल स्टार्क, स्टुअर्ट ब्रॉड

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे