IPL | आउट होने पर विराट कोहली को आया गुस्सा, तोड़फोड़ का वीडियो वायरल

  1. Home
  2. Sports

IPL | आउट होने पर विराट कोहली को आया गुस्सा, तोड़फोड़ का वीडियो वायरल

IPL | आउट होने पर विराट कोहली को आया गुस्सा, तोड़फोड़ का वीडियो वायरल

कोहली के इस गुस्‍से का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखते हुए कोहली को सलाह तक दे डाली कि उन्‍हें अपने गुस्‍से पर काबू रखना चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा कि कोहली को संभलकर खेलना चाहिए था।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में मात देकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। आरसीबी के दिए 150 रन के लक्ष्‍य के जवाब में हैदराबाद निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी और 6 रन से मैच गंवा दिया। हालांकि मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया था जब कोहली के गुस्‍से को देखकर आरसीबी की यंग ब्रिगेड सहम गई थी।

दरअसल हैदराबाद के खिलाफ कोहली ने 29 गेंदों पर 33 रन बनाए। जेसन होल्‍डर ने कोहली को विजय शंकर के हाथों कैच आउट करवा दिया। 33 रन पर पवेलियन लौटते हुए कोहली ने गुस्‍से में अपने बल्‍ले से कुर्सी पर मारा। कप्‍तान के इस गुस्‍से को डगआउट में बैठी आरसीबी की यंग ब्रिगेड एकटक देखती नजर आई।


 

कोहली के इस गुस्‍से का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखते हुए कोहली को सलाह तक दे डाली कि उन्‍हें अपने गुस्‍से पर काबू रखना चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा कि कोहली को संभलकर खेलना चाहिए था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे