महेंद्र सिंह धोनी गए, ये विस्फोटक बल्लेबाज बना चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान

  1. Home
  2. Sports

महेंद्र सिंह धोनी गए, ये विस्फोटक बल्लेबाज बना चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान

Dhoni Kohli IPL

दाएं हाथ के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ 2020 से चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे हैं। 27 वर्षीय दाएं हाथ के ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए 6 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।


 

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी है। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद अब ये अटकलें लगाई जा रही है कि माही का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है। धोनी की जगह जगह पर भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपरकिंग्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ 2020 से चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे हैं। 27 वर्षीय दाएं हाथ के ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए 6 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

साल 2020 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने अभी तक 52 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1797 रन जुटाए हैं। इस दौरान गायकवाड़ ने एक शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं, उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 101 रन रहा है। गायकवाड़ अपने आईपीएल करियर में 159 चौके और 73 छक्के जड़ चुके हैं जबकि फील्डिंग में भी उन्होंने कमाल करते हुए 31 कैच लपके हैं।

रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के पिछले सीजन में 16 मैचों में 147.50 की स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए। गायकवाड़ के लिए 2021 का आईपीएल सीजन बेहद शानदार रहा। उन्होंने तब 16 मैचों में 635 रन बनाए जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। रुतुराज 2021 आईपीएल में ऑरेंज कैप होल्डर थे, तब सीएसके ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की।

धोनी का आईपीएल कैप्टेंसी रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 212 मैचों में कप्तानी की जिसमें टीम 128 मैच जीतने में सफल रही जबकि 82 में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप खिताब, 2011 वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे