पेरिस ओलंपिक | लक्ष्य ने 5 साल की उम्र में रैकेट थामा, उत्तराखंड के लाल से देश की उम्मीदें

  1. Home
  2. Sports

पेरिस ओलंपिक | लक्ष्य ने 5 साल की उम्र में रैकेट थामा, उत्तराखंड के लाल से देश की उम्मीदें

Lakshya

लक्ष्य सेन का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुआ, उनके भाई, पिता और दादा भी बैडमिंटन प्लेयर ही रहे। 16 अगस्त, 2001। उत्तराखंड के अलमोड़ा में बैडमिंटन प्लेयर डीके सेन के घर लक्ष्य का जन्म हुआ।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) अपने उत्तराखंड के लक्ष्य सेन पेरिस ओलिंपिक में धमाल मचा रहे हैं। 22 साल के युवा शटलर ने मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। आज जीतते ही वह ओलिंपिक इतिहास में भारत को मेंस कैटेगरी का पहला बैडमिंटन मेडल दिला देंगे। लक्ष्य अपना पहला ही ओलिंपिक खेल रहे हैं। उनका सेमीफाइनल दोपहर 12 बजे से डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन के खिलाफ होगा।

अल्मोड़ा में जन्मे लक्ष्य

लक्ष्य सेन का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुआ, उनके भाई, पिता और दादा भी बैडमिंटन प्लेयर ही रहे। 16 अगस्त, 2001। उत्तराखंड के अलमोड़ा में बैडमिंटन प्लेयर डीके सेन के घर लक्ष्य का जन्म हुआ।

लक्ष्य के परिवार में बैडमिंटन की जड़ें आजादी से भी पहले की है। उनके दादा चंद्र लाल सेन दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी रहे। जिस कारण डीके ने भी बैडमिंटन खेला और उनके दोनों बेटों चिराग और लक्ष्य ने भी बचपन से ही बैडमिंटन को करियर बना लिया।

5 साल की उम्र में पहुंचे बैडमिंटन कोर्ट

5 साल की उम्र में ही लक्ष्य अपने दादाजी के साथ अलमोड़ा के बैडमिंटन कोर्ट पहुंच गए। शहर में कोर्ट भी लक्ष्य के दादाजी ने ही बनवाया था, लेकिन कम सुविधाएं होने के कारण डीके सेन वहां से इंटरनेशनल लेवल तक नहीं पहुंच सके। पिता और दादा के स्ट्रगल ने लक्ष्य का रास्ता आसान किया। स्कूल शुरू होते ही उन्होंने अपने बड़े भाई चिराग के साथ रेगुलर बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया।

डीके सेन प्रोफेशनल बैडमिंटन कोच हैं। उन्होंने अपने बैटों को ट्रैडिशनल ट्रेनिंग नहीं दी, जिसमें सर्विस सिखाने से ट्रेनिंग शुरू होती है। डीके ने अपने बेटों के साथ नॉर्मल बैडमिंटन खेलना शुरू किया, जैसे गलियों में भारत के बच्चे खेला करते हैं। ऐसा उन्होंने इसलिए किया, ताकि लक्ष्य की बैडमिंटन पर पकड़ बन सके।

डीके का मानना है कि ऐसा करने से लक्ष्य मेंटली मजबूत हुआ। लक्ष्य को इस दौरान उन्होंने छोटी-छोटी बैडमिंटन ड्रिल्स भी कराई। जिससे लक्ष्य पूरे कोर्ट को तेजी से कवर करना सीखे। बैडमिंटन में यह ड्रिल्स सबसे जरूरी हैं, लेकिन यह तभी की जाती है, जब प्लेयर को स्ट्रोक्स खेलने की आदत होती है जबकि लक्ष्य ने पहले दिन से ही इन ड्रिल्स की आदत डाल ली थी।

शुरुआत में ही डीके ने दोनों भाइयों के डिफेंड करने की स्किल पर भी काम किया। सीनियर प्लेयर्स के साथ दोनों के मैच कराए, ताकि वह स्मैश से डरे नहीं और उन्हें आसानी से डिफेंड कर सके।

उत्तराखंड में ज्यादा इम्प्रूवमेंट नहीं मिलते देख पिता ने 7 साल के लक्ष्य को चिराग के साथ बेंगलुरु भेजा। जहां प्रकाश पादुकोण एकेडमी में लक्ष्य अपनी बैडमिंटन स्किल्स को नई ऊंचाइयों पर ले गए। हालांकि, दादा अपने पोते लक्ष्य को सफल होते नहीं देख सके, 2013 में उनका निधन हो गया।

मां बोलीं, हारने पर रोता था लक्ष्य

लक्ष्य की मां निर्मला ने एक इंटरव्यू में कहा है, 'लक्ष्य को छोटी उम्र में बड़ी उम्र के लड़के हरा देते थे। वह हार से दुखी होकर रोता रहता था, लेकिन फिर भी बैडमिंटन खेलता। हारना उसे कभी पसंद नहीं था, उसमें हमेशा से जीतने की जिद थी।' उनकी मां बताती हैं कि दोनों भाई पढ़ाई में भी तेज हैं। इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स के बीच भी लक्ष्य उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर रहा है।

लक्ष्य के पिता कहते हैं- लक्ष्य की ट्रेनिंग सुबह 4:30 बजे से शुरू हो जाती थी। दोनों 2 किमी दौड़ते और 200 मीटर स्प्रिंट भी करते। मैं उसे हमेशा चैलेंज करता था ताकि वह तेज भागे, लेकिन मैं जानबूझकर उससे हार भी जाता था। वह बहुत जिद्दी है और जीतने के लिए बहुत मेहनत करता है।' इसी जिद से 2014 में लक्ष्य ने स्विज जूनियर इंटरनेशनल के रूप में अपना पहला जूनियर खिताब जीता।

2016 में जीती पहली सीनियर चैंपियनशिप

2016 तक लक्ष्य ने कई जूनियर चैंपियनशिप अपने नाम की। एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतना जूनियर लेवल पर उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस रही। 2016 में ही उन्होंने सीनियर चैंपियनशिप खेलना शुरू कर दी और इसी साल इंडिया इंटरनेशनल सीरीज के रूप में अपना पहला सीनियर टूर्नामेंट जीता।

यूथ ओलिंपिक में गोल्ड जीतकर बनाई पहचान

2018 में लक्ष्य ने यूथ ओलिंपिक्स का गोल्ड जीता और यहीं से बैडमिंटन जगत में उनकी नई पहचान बन गई। वह 2022 में थॉमस कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे। 2022 के ही कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड जीता। कॉमनवेल्थ के ही टीम इवेंट में उन्होंने सिल्वर भी अपने नाम किया।

लक्ष्य ने BWF वर्ल्ड टूर के 4 और इंटरनेशनल सीरीज के 7 खिताब जीते हैं। 2022 में 20 साल की उम्र में ही उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। लक्ष्य अब अपने डेब्यू ओलिंपिक में ही मेडल जीतकर इतिहास रच सकते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub