ऋषभ पंत को मिली नई टीम, T20 लीग में करेंगे चौकों और छक्कों की बारिश

पंत इस समय श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं। श्रीलंका में भारतीय टीम श्रीलंका में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। पंत के बारे में ऐसी खबरें हैं कि वह आईपीएल के आगामी सीजन के लिए दूसरी टीम की ओर से खेल सकते हैं।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अपने उत्तराखंड वाले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली टी20 प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। पंत को पुरानी दिल्ली 6 फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है। पंत के साथ दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी नजर आएंगे।
पंत इस समय श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं। श्रीलंका में भारतीय टीम श्रीलंका में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। पंत के बारे में ऐसी खबरें हैं कि वह आईपीएल के आगामी सीजन के लिए दूसरी टीम की ओर से खेल सकते हैं।
दिल्ली टी20 प्रीमियर लीग (Delhi T20 Premier League) की शुरुआत 17 अगस्त से होगी। फाइनल 8 सितंबर को खेला जाएगा। पुरानी दिल्ली 6 (Purani Dilli 6) टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ईशांत जैसे इंटरनेशनल प्लेयर के अलावा ऑलराउंडर ललित यादव शामिल हैं। ललित आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं। इस टीम के पास बैटिंग ऑलराउंडर में शिवम शर्मा हैं। इस फ्रेंचाइजी ने अपने साथ 20 साल के ऑफ स्पिनर अर्पित राणा को दाएं हाथ के पेसर प्रिंस यादव के साथ जोड़ा है।
दिल्ली टी20 प्रीमियर लीग के सभी मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे। टी20 लीग के उद्घाटन सीजन में कुल 40 मैच (33 पुरुष और 7 महिला) खेले जांएगे जिसमें पुरुष वर्ग में 33 और महिला वर्ग में 7 मैच शामिल हैं। ड्राफ्ट में दिल्ली के 270 क्रिकेटर शामिल थे, जिनमें भारत, आईपीएल, राष्ट्रीय और अंडर-19 टीमों में खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं।
पुरानी दिल्ली 6 टीम: ललित यादव, ईशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भदाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छीकरा, अर्णव बग्गा, वंश बेदी, मंजीत यश भारद्वाज, संभव शर्मा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे