टीम इंडिया एक साथ दो सीरीज खेलेगी, एक टीम के कोहली कप्तान तो दूसरी टीम के धवन

  1. Home
  2. Sports

टीम इंडिया एक साथ दो सीरीज खेलेगी, एक टीम के कोहली कप्तान तो दूसरी टीम के धवन

Dhawan

टीम इंडिया एक साथ दो सीरीज़ खेलेगी। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वो न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, वहीं तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।

BCCI ने एलान कर दिया है। BCCI ने चेतन सकारिया, नितीश राणा, देवदत्त पडिकल, ऋतुराज गायकवाड़ और कृष्णप्पा गौतम को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है।आपको बता दें कि भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज़ खेलेगी।

भारतीय टीम श्रीलंका में 13 से 25 जुलाई के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी। 13, 16 और 18 जुलाई को वनडे सीरीज़ के मैच खेले जाएंगे, जबकि टी20 सीरीज़ के मैच 21, 23 और 25 जुलाई को होंगे। हालांकि, मैचों के स्थल की घोषणा अभी नहीं की गई है।

टीम इंडिया एक साथ दो सीरीज़ खेलेगी। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वो न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी।

इसा दौरान टीम इंडिया ही श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज़ खेलेगी। श्रीलंका दौरे पर उन खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं।


 

श्रीलंका दौरे के लिए टीम

बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिकल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, इशान किशन और संजू सैमसन। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और के गौतम को शामिल किया गया है। गेंदबाजी में चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, दीपक चहर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, राहुल चहर और युजवेंद्र चहल को मौका मिला है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे