उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने ओलंपिक में रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचे, पदक से सिर्फ एक कदम दूर
लक्ष्य सेन मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। लक्ष्य ने चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया। लक्ष्य इस इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर हैं। लक्ष्य ने पहला गेम गंवा दिया था, लेकिन उन्होंने दूसरे में वापसी की फिर निर्णायक गेम को उन्होंने अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
पेरिस (उत्तराखंड पोस्ट) खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए अच्छी ख़बर है। अपने उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने इतिहास रचते हुए बैडमिंटन में सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।
लक्ष्य सेन ने इतिहास रचा- लक्ष्य सेन मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। लक्ष्य ने चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया। लक्ष्य इस इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर हैं। लक्ष्य ने पहला गेम गंवा दिया था, लेकिन उन्होंने दूसरे में वापसी की फिर निर्णायक गेम को उन्होंने अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
पदक से एक कदम दूर लक्ष्य- लक्ष्य ओलंपिक में बैडमिंटन पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर बन गए। अब वह पदक से सिर्फ एक जीत दूर हैं। लक्ष्य से पहले किदांबी श्रीकांत (2016) और पारुपल्ली कश्यप (2012) क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। सेन पेरिस से बैडमिंटन पदक के लिए भारत की एकमात्र उम्मीद हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य सेन को बधाई दी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा- देवभूमि उत्तराखण्ड के सपूत लक्ष्य सेन को पेरिस ओलंपिक-2024 की बैडमिंटन (पुरुष एकल) प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने पर हार्दिक बधाई। लक्ष्य नया इतिहास स्थापित करते हुए बैडमिंटन ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन चुके हैं। आगामी सेमीफाइनल मैच के लिए अनन्त शुभकामनाएं !
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे