तारीख तय नहीं लेकिन उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है! आप भी पढ़िए

  1. Home
  2. uttarakhand-election

तारीख तय नहीं लेकिन उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है! आप भी पढ़िए

Dhami Holi

हालांकि उत्तराखंड में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक और शपथग्रहण समारोह की तारीख अभी तय नहीं है। लेकिन जानकारी मिल रही है कि 19 मार्च की शाम को देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक में उत्तराखंड के अगले सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा और 20 या 21 मार्च को शपथग्रहण होगा। विधायक मंडल दल की प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने की संभावना जताई जा रही है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में सबसे बड़ा सवाल मुख्यमंत्री को लेकर है। हर कोई जानने को उत्सुक है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा और सीएम के नाम का ऐलान किस दिन होगा।

हालांकि उत्तराखंड में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक और शपथग्रहण समारोह की तारीख अभी तय नहीं है। लेकिन जानकारी मिल रही है कि 19 मार्च की शाम को देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक में उत्तराखंड के अगले सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा और 20 या 21 मार्च को शपथग्रहण होगा। विधायक मंडल दल की प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने की संभावना जताई जा रही है।

इस बीच सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को खटीमा विधानसभा से चुनाव हारना के बावजूद मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में है।

मुख्यमंत्री का फैसला होली के बाद हो जाएगा और इस सस्पेंस पर से पर्दा हटने में अब महज कुछ घंटे बाकी रह गए हैं। इस बीच उत्तराखंड पोस्ट ने उत्तराखंड की जनता की राय जानने के लिए एक पोल किया और लोगों से सवाल पूछा को ‘उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए?’

विकल्प के तौर पर पुष्कर सिंह धामी, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक और अजय भट्ट के नाम सामने रखे। इस पोल के नतीजे हम आपको बताने जा रहे हैं। इस पोल में करीब 6200 लोगों ने वोट किया और इनमें से 80 फीसदी लोग चाहते हैं कि पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होने चाहिए। नीचे देखिए बाकी लोगों को कितने फीसदी लोग प्रदेश का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।

पुष्कर सिंह धामी - 80%

सतपाल महाराज- 10%

धन सिंह रावत- 4%

रमेश पोखरियाल निशंक- 3%

अजय भट्ट- 3%

वहीं बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व का मानना है कि धामी के चेहरे पर ही पार्टी ने चुनाव लड़ा और बड़ी जीत हासिल की, ऐसे में धामी खटीमा से हार भी गए तो भी धामी की मुख्यमंत्री बनाने से गलत मैसेज नहीं जाएगा, मतलब धामी का सीएम बनना तय माना जा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub