उत्तराखंड | धामी के समर्थन में एक और बड़ा नाम, जानिए संडे को दिल्ली में क्या-क्या हुआ ?

आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी के आधा दर्जन विधायक धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने को भी तैयार हैं। इनमें कपकोट से सुरेश गड़िया, रामगनर से दीवान सिंह बिष्ट, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, चंपावत से कैलाश गहतोड़ी, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा और रुड़की से प्रदीप बत्रा का नाम शामिल है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में चुनाव परिणाम के 10 दिन बाद भी मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इस बीच ये तस्वीर साफ हो गई है कि सोमवार को देहरादून में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी और विधायक दल के नेता का चयन कर लिया जाएगा, विधायक दल का नेता मतलब राज्य का अगला मुख्यमंत्री।
इस बीच बड़ी ख़बर ये है कि धामी के समर्थन में अब सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या भी आ गई हैं। सीएम पद की दावेदारी करने वाले रेखा आर्य ने अब कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम का समर्थन किया है।
रेखा आर्या का कहना है कि पार्टी ने उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ा, जिसमें पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिला, ऐसे में पार्टी आलाकमान को धामी को ही मुख्यमंत्री बनाने चाहिए।
आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी के आधा दर्जन विधायक धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने को भी तैयार हैं। इनमें कपकोट से सुरेश गड़िया, रामगनर से दीवान सिंह बिष्ट, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, चंपावत से कैलाश गहतोड़ी, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा और रुड़की से प्रदीप बत्रा का नाम शामिल है।
वहीं गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, नैनीताल विधायक सरिता आर्या, समेत कई औऱ नेता धामी का लगातार मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए समर्थन कर रहे हैं। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी धामी के लिए सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं।
संडे को दिल्ली में क्या हुआ ?
रविवार को दिल्ली में उत्तराखंड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, पार्टी नेता मदन कौशिक और रमेश पोखरियाल 'निशंक' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सरकार गठन पर चर्चा करने पहुंचे।
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक सम्पन्न होने के बाद कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक कल शाम देहरादून में होगी। मैं अब देहरादून के लिए रवाना हो रहा हूं। इससे पहले दिल्ली में उत्तराखंड भवन में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के चेहरे पर निर्णय लेगा।
वहीं मदन कौशिक ने बताया कि सभी नेताओं से सुझाव लिए गए है। कल बैठक में नेता का नाम तय होगा। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर शपथ लेंगे। फिर विधानसभा में विधायकों की शपथ होगी।
मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि नाम सबसे आगे पुष्कर सिंह धामी का ही बताया जा रहा है। धामी के साथ ही कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी, श्रीनगर विधायक धन सिंह रावत का नाम भी चर्चा में है।
सीएम की रेस के बाद शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दिल्ली पहुंचे। उनकी वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की चर्चा है। त्रिवेंद्र की इस मुलाकात के सियासी मायने टटोले जा रहे हैं। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई है, उन्होंने होली की शुभकामनाएं दी हैं। राजनीतिक मसलों पर भी चर्चा हुई है।
इस बीच त्रिवेंद्र से सवाल पूछा गया कि आपने चार साल सरकार चलाई है, क्या आप भी मुख्यमंत्री की रेस में हैं तो त्रिवेंद्र ने कहा आपका सुझाव मैं पार्टी को पहुंचा दूंगा, साथ ही त्रिवेंद्र ने कहा कि 4 साल अच्छा काम किया तभी तो जनता ने उत्तराखंड में अपना फैसला दिया है।
नई सरकार के गठन को लेकर चल रही तैयारियों के बीच भाजपा के विधायकों का राजधानी देहरादून पहुंचना शुरू हो गया है। होली मनाने के बाद शनिवार शाम तक गढ़वाल मंडल के लगभग सभी विधायक देहरादून पहुंच गए हैं। रविवार रात तक तक कुमाऊं मंडल के विधायकों के भी पहुंचने की संभावना है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे