उत्तराखंड | BJP विधायक दल की बैठक शुरु, जानिए CM के लिए किसके नाम पर बन रही है हामी?

  1. Home
  2. uttarakhand-election

उत्तराखंड | BJP विधायक दल की बैठक शुरु, जानिए CM के लिए किसके नाम पर बन रही है हामी?

CM DHami

सोमवार को जब धामी विधानसभा पहुंचे तो धामी काफी रिलेक्स नजर आए। धामी की बॉडी लैंग्वेज भी इस ओर इशारा कर रही थी कि पार्टी ने उनके नाम पर ही हामी भर दी है। वहीं जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि मुख्यमंत्री कौन होगा, तो धामी हल्की सी मुस्कुराहट के साथ बिना जवाब दिए अंदर चले गए।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे से सस्पेंस खत्म होने वाला है। देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरु हो गई है। बैठक में विधायक दल के नेता का चयन कर लिया जाएगा, विधायक दल का नेता मतलब राज्य का अगला मुख्यमंत्री।

बड़ी खबर उत्तराखंड पोस्ट आपको दे रहा है कि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन हो सकता है। माना जा रहा है कि पुष्कर सिंह धामी का नाम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में लगभग तय हो गया है।

सोमवार को जब धामी विधानसभा पहुंचे तो धामी काफी रिलेक्स नजर आए। धामी की बॉडी लैंग्वेज भी इस ओर इशारा कर रही थी कि पार्टी ने उनके नाम पर ही हामी भर दी है। वहीं जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि मुख्यमंत्री कौन होगा, तो धामी हल्की सी मुस्कुराहट के साथ बिना जवाब दिए अंदर चले गए।

हालांकि, आपको बता दें कि उत्तराखंड का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान तो विधानमंडल दल की बैठक के बाद ही होगा लेकिन हमने जो देखा, वो अपने पाठकों तक हम पहुंचा रहे हैं।

आपको ये भी बता दें कि बीजेपी सरप्राइज देने में माहिर है और अक्सर सबके कयासों को अपने चौंकाने वाले फैसले से झुठलाती रही है, इसका उदाहरण हम, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र में पहले देख ही चुके हैं।

इसलिए उन नामों पर भी बात करना जरुरी है, जो सीएम की दौड़ में हैं और बीजेपी के सरप्राइज नामों में से एक हो सकते हैं। इनमें धन सिंह रावत, ऋतु खंडूरी, अनिल बलूनी का नाम फिलहाल शामिल है। अगर विधायकों में से ही सीएम बना तो धन सिंह रावत और ऋतु खंडूरी का नाम हो सकता है। महिला सीएम चुनी गई तो ऋतु खंडूरी ही पहली पसंद हो सकती हैं। अगर सांसदों में से बीजेपी किसी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपती है तो राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मतलब साफ है इनमें से कोई एक उत्तराखंड का अगले मुख्यमंत्री के रुप में 23 मार्च को शपथ ले सकता है।

बहरहाल चंद मिनटों का वक्त बाकी है,और इस सस्पेंस पर से भी पर्दा उठ ही जाएगा कि कौन उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री होगा ? क्या धामी के नाम पर बीजेपी हामी भरेगी या फिर सरप्राइज पैकेज में अनिल बलूनी, ऋतु खूंडूरी में से किसी का नाम होगा या कोई और ? इंतजार कीजिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub