उत्तराखंड | बल, धामी ने खुद बुलाया है, आपको मिला ये खास आमंत्रण

देहरादून में 23 मार्च को होने वाला धामी का शपथग्रहण भव्य होगा और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में शिरकत करने उत्तराखंड पहुंचेंगे। धामी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण आम जनता को दिया है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बीजेपी आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी को ही उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री बनाया है। देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा ने नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है।
पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। धामी के साथ कई कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा। धामी दोपहर ढ़ाई बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
देहरादून में 23 मार्च को होने वाला धामी का शपथग्रहण भव्य होगा और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में शिरकत करने उत्तराखंड पहुंचेंगे। धामी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण आम जनता को दिया है। धामी ने कहा- प्रिय प्रदेशवासियों, देवभूमि के समस्त देवी-देवताओं की अनुकंपा और प्रदेश की देवतुल्य जनता के आशीष से एक बार फिर आपके 'मुख्य सेवक' का दायित्व संभालने जा रहा हूं।
23 मार्च को देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा, इस अवसर पर मैं आप सभी को सादर आमंत्रित करता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी हमेशा की तरह इस बार भी मुझे अपना आशीर्वाद देने अवश्य पधारेंगे।
धामी ने कहा- आइए, हम साथ मिल कर एक ऐसे उत्तराखण्ड का निर्माण करें जो पहले से और अधिक सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और अपने लक्ष्यों को लेकर दृढ़ हो, जहां युवाओं के सपनों को उड़ान मिलेगी और जन-जन के चेहरे पर मुस्कान खिलेगी।
एक ही लक्ष्य - एक ही सपना
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 22, 2022
सर्वश्रेष्ठ बने उत्तराखण्ड अपना
जय हिन्द - जय उत्तराखण्ड@narendramodi@JPNadda @AmitShah@rajnathsingh@blsanthosh@JoshiPralhad @dushyanttgautam@BJP4UK @BJP4India
कल देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा, इस अवसर पर मैं आप सभी को सादर आमंत्रित करता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी हमेशा की तरह इस बार भी मुझे अपना आशीर्वाद देने अवश्य पधारेंगे.
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 22, 2022
मैं संकल्प लेता हूं कि आप सभी के सहयोग और समर्थन से सुशासन के मार्ग पर आगे बढ़ कर हम उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे। हमारे इस 'विकल्प रहित संकल्प' की यात्रा शुरू हो चुकी है जो भगवान बद्रीनाथ और बाबा केदार की कृपा व आप सभी के आशीर्वाद से निश्चित ही अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। धामी ने कहा हमारा- एक ही लक्ष्य - एक ही सपना सर्वश्रेष्ठ बने उत्तराखण्ड अपना जय हिन्द - जय उत्तराखण्ड।
कैसी होगी धामी की कैबिनेट ?
मुख्यमंत्री के नाम का सवाल तो धामी के रुप में मिल गया लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि धामी कैबिनेट में किस किस को जगह मिलेगी ? क्या युवा मुख्यमंत्री धामी की टीम में युवा चेहरों को तवज्जो मिलेगी ? क्या मौजूदा कैबिनेट के अधिकतर चेहरों की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो जाएगी ?
इस तरह के तमाम सवाल आपके जेहन में भी होंगे। उत्तराखंड पोस्ट ने इन सवालों का जवाब खोजने की कोशिश की तो जो जानकारी हमें मिल रही है, उसके अनुसार मौजूदा धामी कैबिनेट के कई बदले जा सकते हैं, मतलब साफ है कि धामी कैबिनेट में नए चेहरे शामिल होंगे।
खबर ये भी मिल रही है युवा मुख्यमंत्री धामी का मंत्रिमंडल अनुभव और युवा जोश से भरपूर होगा और महिला शक्ति को भी इसमें जगह मिलेगी। अब तक की जानकारी के अनुसार सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें धामी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है जबकि बाकी चेहरे नए हो सकते हैं।
महिला विधायकों में ऋतु खंडूरी को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है तो युवा विधायकों में सौरभ बहुगुणा और विनोद कंडारी को मौका मिल सकता है। वहीं मुन्ना सिंह चौहान, उमेश शर्मा काऊ के साथ प्रेम चंद्र अग्रवाल और किशोर उपाध्याय भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। खबर है कि प्रदेश अध्यक्ष पद पर काबिज मदन कौशिक भी मंत्री बनाए जाएंगे और प्रदेश अध्यक्ष का पद किसी और को मिल सकता है। धामी मंत्रिमंडल की तस्वीर 23 मार्च को शपथग्रहण के वक्त साफ हो जाएगी। धामी के साथ ही तमाम मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे