उत्तराखंड | मुख्यमंत्री के सवाल पर त्रिवेंद्र का जोरदार जवाब, क्लिक कर सुनिए

  1. Home
  2. uttarakhand-election

उत्तराखंड | मुख्यमंत्री के सवाल पर त्रिवेंद्र का जोरदार जवाब, क्लिक कर सुनिए

CM

उत्तराखंड में चुनाव परिणाम के 10 दिन बाद भी मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इस बीच ये तस्वीर साफ हो गई है कि सोमवार को देहरादून में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी और विधायक दल के नेता का चयन कर लिया जाएगा, विधायक दल का नेता मतलब राज्य का अगला मुख्यमंत्री।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में चुनाव परिणाम के 10 दिन बाद भी मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इस बीच ये तस्वीर साफ हो गई है कि सोमवार को देहरादून में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी और विधायक दल के नेता का चयन कर लिया जाएगा, विधायक दल का नेता मतलब राज्य का अगला मुख्यमंत्री।

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया। त्रिवेंद्र से पूछा गया कि क्या आप मुख्यमंत्री बनेंगे तो त्रिवेंद्र ने कहा कि मैं तो पहले ही लाइन में नहीं हूं। क्योंकि मैंने तो चुनाव ही नहीं लड़ा है। आगे कहा कि भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा और जोरदार मुख्यमंत्री बनेगा।

वहीं, इससे पहले उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 24 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। एक प्रक्रिया के तहत कल सुबह 11 बजे नए विधायकों के शपथ ग्रहण का समारोह रखा गया है। जबकि भाजपा विधायक दल की बैठक कल शाम को होगी।

वहीं मदन कौशिक ने बताया कि सभी नेताओं से सुझाव लिए गए है। कल बैठक में नेता का नाम तय होगा। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर शपथ लेंगे। फिर विधानसभा में विधायकों की शपथ होगी।

मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि नाम सबसे आगे पुष्कर सिंह धामी का ही बताया जा रहा है। धामी के साथ ही कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी, श्रीनगर विधायक धन सिंह रावत का नाम भी चर्चा में है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे