दिल्ली में इस मुलाकात के क्या मायने ? हर अपडेट के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड पोस्ट

  1. Home
  2. uttarakhand-election

दिल्ली में इस मुलाकात के क्या मायने ? हर अपडेट के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड पोस्ट

Trivendra

त्रिवेंद्र की जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद से सियासी चर्चाएं शुरु हो चुकी हैं, लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। उत्तराखंड पोस्ट आपको लगातार पल-पल की अपडेट दे रहा है, पढ़ते रहिए उत्तराखंड पोस्ट।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे पर बन सस्पेंस के बीच दिल्ली से बड़ी खबर मिल रही है। पहली खबर ये कि अचानक दिल्ली से कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली बुला लिया गया है।

वहीं एक तस्वीर ने सियासी हल्कों में चर्चाएं गर्म कर दी हैं। ये तस्वीर है पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। त्रिवेंद्र ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडिल में शेयर की है। त्रिवेंद्र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- सदैव ऊर्जा से भरपूर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।



त्रिवेंद्र की जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद से सियासी चर्चाएं शुरु हो चुकी हैं, लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। उत्तराखंड पोस्ट आपको लगातार पल-पल की अपडेट दे रहा है, पढ़ते रहिए उत्तराखंड पोस्ट।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की घोषणा अगले 24 से 48 घंटे में होने की संभावना है। क्या बीजेपी को बंपर जीत दिलाने वाले और खुद खटीमा विधानसभा से चुनाव हारने वाले पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के अगले सीएम होंगे या फिर किसी विधायक या फिर किसी सांसद को बीजेपी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएगी, इस तरह के अनेकों सवाल आपके जेहन में भी होंगे।

चलिए बात करते हैं उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर। आधिकारिक रुप से भले ही मुख्यमंत्री के चेहरे पर से पर्दा न उठा हो लेकिन आधिकारिक ऐलान से पहले उत्तराखंड पोस्ट को जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार बीजेपी पुष्कर सिंह धामी को ही उत्तराखंड की कमान सौंपने का मन बना चुकी है और 20 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक के बाद इसका आधिकारिक ऐलान होने की उम्मीद है।

धामी ही क्यों  ? | ये सवाल आपके मन में होगा कि अपनी सीट न बचा पाने वाले पुष्कर सिंह धामी को ही क्यों बीजेपी मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। इसका जवाब जो सूत्रों के हवाले से दिल्ली से मिल रहा है, वो ये है कि धामी भले ही अपना चुनाव हार गए हों लेकिन धामी के नेतृत्व में ही उत्तराखंड में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की, ऐसे में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि धामी को सीएम बनाने से जनता के बीच खराब मैसेज नहीं जाएगा।

धामी को सीएम बनाने का एक फायदा बीजेपी को ये भी रहेगा कि धामी का कोई विरोध फिलहाल पार्टी में नहीं है। किसी और को सीएम बनाने की स्थिति में सीएम बनने के महत्वकांक्षा पाले बैठे कई लोग कोप भवन में जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री का फैसला जल्द हो जाएगा और इस सस्पेंस पर से पर्दा हटने में अब महज कुछ घंटे बाकी रह गए हैं। इस बीच उत्तराखंड पोस्ट ने उत्तराखंड की जनता की राय जानने के लिए एक पोल किया और लोगों से सवाल पूछा को ‘उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए?’

विकल्प के तौर पर पुष्कर सिंह धामी, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक और अजय भट्ट के नाम सामने रखे। इस पोल के नतीजे हम आपको बताने जा रहे हैं। इस पोल में करीब 7700 लोगों ने वोट किया और इनमें से 81 फीसदी लोग चाहते हैं कि पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होने चाहिए। नीचे देखिए बाकी लोगों को कितने फीसदी लोग प्रदेश का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।

पुष्कर सिंह धामी - 81%

सतपाल महाराज- 9%

धन सिंह रावत- 3%

रमेश पोखरियाल निशंक- 3%

अजय भट्ट- 3%

आपको बता दें कि उत्तराखंड में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह मेगा इवेंट की तरह आयोजित होगा। इसमें केंद्रीय नेताओं के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टा ये पूरा इवेंट मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए तैयार कर रही है। दरअसल भाजपा शपथग्रहण समारोह के जरिये 2024 के लिए भी संदेश देना चाहती है। भाजपा चाहती है कि 2024 में सभी पांच लोकसभा सीटों पर फिर से बड़ी जीत दर्ज करे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub