उत्तराखंड में चुनाव का ऐलान और कांग्रेस के 45 उम्मीदवारों का नाम फाइनल

  1. Home
  2. uttarakhand-election

उत्तराखंड में चुनाव का ऐलान और कांग्रेस के 45 उम्मीदवारों का नाम फाइनल

Harish

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस से बड़ी ख़बर मिल रही है। कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के चैयरमैन और पूर्व सीएम हरीश रावत के कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर बड़ा बयान दिया है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड समेत 5 राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर) के लिए बहुत बड़ी खबर है। चुनाव आयोग ने इन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

शनिवार को चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसमें आयोग ने उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में एक फेस में ही चुनाव होंगे। उत्तराखंड में मतदान 14 फरवरी को होगा जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी।

कांग्रेस में 45 उम्मीदवार फाइनल- हरदा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस से बड़ी ख़बर मिल रही है। कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के चैयरमैन और पूर्व सीएम हरीश रावत के कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 45 उम्मीदवारों के नामों की सूची पर सहमती बन गई है। हम देखेंगे कि अन्य राजनीतिक दल किस तरह से आ रहे हैं उस हिसाब से हम अपने शेष उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी करेंगे।

खबर है कि जिन 45 सीटों में पार्टी ने एक नाम पर फैसला कर लिया है, उनमें पार्टी के बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं और वे सीटें हैं जहां पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और पार्टी उम्मीदवार की जीत की संभावना कांग्रेस को लगती है।

उत्तराखंड में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा- हरदा

वहीं चुनावी तारीखों के ऐलान पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा और जनता बीजेपी को तगड़ा झटका देगी। हरदा ने कहा कि पिछले चुनाव में चल रहा था मोदी जी का जादू पर इस बार जनता कर रही है BJP को 'तड़ीपार' करने का इंतज़ार।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे