उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद CM धामी का बड़ा बयान

  1. Home
  2. uttarakhand-election

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद CM धामी का बड़ा बयान

Dhami

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेशवासियों को संबधित करते हुए कहा उत्तराखंड में लोकतंत्र के उत्सव का शुभारंभ हो चुका है। मेरा आप से निवेदन है कि आप बढ़ चढ़कर चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लें और अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड समेत 5 राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर) के लिए बहुत बड़ी खबर है। चुनाव आयोग ने इन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

शनिवार को चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसमें आयोग ने उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में एक फेस में ही चुनाव होंगे। उत्तराखंड में मतदान 14 फरवरी को होगा जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी।

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेशवासियों को संबधित करते हुए कहा उत्तराखंड में लोकतंत्र के उत्सव का शुभारंभ हो चुका है। मेरा आप से निवेदन है कि आप बढ़ चढ़कर चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लें और अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

कोरोना एक चुनौती के रूप में हमारे मध्य उपस्थित है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम जल्द ही पूर्ण रूप से इस महामारी को हराने में सफल रहेंगे। मैं आशा करता हूं कि हम सभी कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे